ETV Bharat / state

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, रविवार को होनी थी शादी - Road accident in Banka - ROAD ACCIDENT IN BANKA

Young man dies in Katoria बांका जिला के कटोरिया में भैरोगंज रोड पर करिगंवा पुल से गिरने से एक युवक की मौत हो गयी है. शुक्रवार शाम देर में हुई इस दुर्घटना में 22 वर्षीय अमन हांसदा की जान चली गई. अमन की शादी रविवार को होने वाली थी. हादसे के बाद अमन के घर में चीख पुकार मच गया. परिवार के लोग गमगीन थे. पढ़ें, विस्तार से.

सड़क हादसा.
सड़क हादसा. (प्रतीकात्मक तस्वीर.)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 22, 2024, 5:45 PM IST

बांकाः बिहार के बांका जिला के कटोरिया में भैरोगंज रोड स्थित करिगंवा पुल से एक बाइक नीचे गिर गयी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणडीह गांव के हंसदेव हांसदा का 22 वर्षीय पुत्र अमन हांसदा था. घटना शुक्रवार देर शाम की है. रविवार को उसकी शादी होने वाली थी, और शनिवार को मंडप का कार्यक्रम था. इस हादसे ने परिवार और गांव के लोगों को गहरे शोक में डाल दिया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.

कैसे हुआ हादसाः कटोरिया आनंदपुर सीमा से कटोरिया-भैरोगंज रोड स्थित करिगंवा पुल के पास की घटना है. अमन बाइक से अपनी बहन को उसकी ससुराल पहुंचाने कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मालवथान गया था. वापस लौटने के दौरान करिगंवा पुल के पास मोड़ पर मुड़ने के दौरान तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर पुल के नीचे गिर गयी. बाइक सवार अमन की मौके पर ही मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि उसकी बहन को ससुराल में कुछ काम था, इसलिए वह बाइक से छोड़ने गया था.

ग्रामीणों ने हादसे की सूचना दीः हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उनलोगों ने अमन को पहचान लिया. घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. अमन को लेकर कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर कटोरिया थाना के अवर निरीक्षक सुभाष पासवान ने सदल बल अस्पताल पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.

शनिवार को होना था मंडपः अमन को मृत घोषित करते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के पिता, मां रुक्मणि हेम्ब्रम, बड़ा भाई श्रीलाल हांसदा सहित अन्य परिजनों की चीत्कार से अस्पताल परिसर में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों ने बताया कि अमन की शादी होने वाली थी, शनिवार को मंडप का कार्यक्रम था. रविवार को झाझा के बरमसिया गांव बारात जाने वाली थी.

इसे भी पढ़ेंः बांका में गैस लदे बेकाबू ट्रक बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत

बांकाः बिहार के बांका जिला के कटोरिया में भैरोगंज रोड स्थित करिगंवा पुल से एक बाइक नीचे गिर गयी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणडीह गांव के हंसदेव हांसदा का 22 वर्षीय पुत्र अमन हांसदा था. घटना शुक्रवार देर शाम की है. रविवार को उसकी शादी होने वाली थी, और शनिवार को मंडप का कार्यक्रम था. इस हादसे ने परिवार और गांव के लोगों को गहरे शोक में डाल दिया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.

कैसे हुआ हादसाः कटोरिया आनंदपुर सीमा से कटोरिया-भैरोगंज रोड स्थित करिगंवा पुल के पास की घटना है. अमन बाइक से अपनी बहन को उसकी ससुराल पहुंचाने कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मालवथान गया था. वापस लौटने के दौरान करिगंवा पुल के पास मोड़ पर मुड़ने के दौरान तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर पुल के नीचे गिर गयी. बाइक सवार अमन की मौके पर ही मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि उसकी बहन को ससुराल में कुछ काम था, इसलिए वह बाइक से छोड़ने गया था.

ग्रामीणों ने हादसे की सूचना दीः हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उनलोगों ने अमन को पहचान लिया. घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. अमन को लेकर कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर कटोरिया थाना के अवर निरीक्षक सुभाष पासवान ने सदल बल अस्पताल पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.

शनिवार को होना था मंडपः अमन को मृत घोषित करते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के पिता, मां रुक्मणि हेम्ब्रम, बड़ा भाई श्रीलाल हांसदा सहित अन्य परिजनों की चीत्कार से अस्पताल परिसर में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों ने बताया कि अमन की शादी होने वाली थी, शनिवार को मंडप का कार्यक्रम था. रविवार को झाझा के बरमसिया गांव बारात जाने वाली थी.

इसे भी पढ़ेंः बांका में गैस लदे बेकाबू ट्रक बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.