ETV Bharat / state

तारीख पर बेटा से मिलने जा रहा था कोर्ट, बाइक पर पलटा ट्रक, मौत - Road accident in Jamui - ROAD ACCIDENT IN JAMUI

Truck overturns on bike जमुई में गुरुवार को ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया. ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के संघरा निवासी 45 वर्षीय मुरारी यादव के रूप में हुई. उसका बेटा एक मामले में जमुई जेल में बंद है. तारीख पर बेटे से मिलने कोर्ट जा रहा था तभी यह हादसा हो गया. पढ़ें, विस्तार से.

जमुई बाइक सवार की मौत
जमुई बाइक सवार की मौत. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 30, 2024, 10:50 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया. ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. चकाई-जमुई मुख्य मार्ग स्थित पटना मोड़ के समीप की घटना है. स्थानीय लोगों की सूचना पर चंद्रमंडीह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रक के नीचे दबे बाइक सवार को बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

जमुई कोर्ट जा रहा थाः मृतक की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के संघरा निवासी 45 बर्षीय मुरारी यादव के रूप में हुई. बताया जाता है कि मुरारी यादव का बेटा एक मामले में पिछले एक साल से जमुई जेल में बंद है. गुरुवार को कोर्ट में तारीख था. मुरारी यादव बेटे से मिलने के लिए कोर्ट जा रहा था. तभी जमुई की ओर से एक ट्रक चकाई के तरफ जा रहा था.

कैसे हुआ हादसाः चकाई-जमुई मुख्य मार्ग स्थित पटना मोड़ के समीप पहुंचते ही ट्रक चालक ने वाहन पर से संतुलन खो दिया. ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया. इस दौरान ट्रक के साथ-साथ चल रही बाइक, ट्रक के नीचे आ गयी. कुचलकर बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया.

"सूचना मिली थी एक ट्रक असंतुलित सड़क किनारे पलट गया है. जिसके नीचे दबने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस बाइक सवार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है."- सुबोध कुमार, चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः जमुई में तेज रफ्तार कार के टायर में विस्फोट, गंभीर हालत में छात्रा PMCH रेफर - Jamui Road Accident

इसे भी पढ़ेंः जमुई में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, मुंडन कराने जा रहे बच्चे समेत 3 की मौत - Road Accident In Jamui

जमुईः बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया. ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. चकाई-जमुई मुख्य मार्ग स्थित पटना मोड़ के समीप की घटना है. स्थानीय लोगों की सूचना पर चंद्रमंडीह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रक के नीचे दबे बाइक सवार को बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

जमुई कोर्ट जा रहा थाः मृतक की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के संघरा निवासी 45 बर्षीय मुरारी यादव के रूप में हुई. बताया जाता है कि मुरारी यादव का बेटा एक मामले में पिछले एक साल से जमुई जेल में बंद है. गुरुवार को कोर्ट में तारीख था. मुरारी यादव बेटे से मिलने के लिए कोर्ट जा रहा था. तभी जमुई की ओर से एक ट्रक चकाई के तरफ जा रहा था.

कैसे हुआ हादसाः चकाई-जमुई मुख्य मार्ग स्थित पटना मोड़ के समीप पहुंचते ही ट्रक चालक ने वाहन पर से संतुलन खो दिया. ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया. इस दौरान ट्रक के साथ-साथ चल रही बाइक, ट्रक के नीचे आ गयी. कुचलकर बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया.

"सूचना मिली थी एक ट्रक असंतुलित सड़क किनारे पलट गया है. जिसके नीचे दबने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस बाइक सवार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है."- सुबोध कुमार, चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः जमुई में तेज रफ्तार कार के टायर में विस्फोट, गंभीर हालत में छात्रा PMCH रेफर - Jamui Road Accident

इसे भी पढ़ेंः जमुई में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, मुंडन कराने जा रहे बच्चे समेत 3 की मौत - Road Accident In Jamui

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.