करसोग: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के उपमंडल करसोग में एक बाइक सवार की टेलीफोन के खंभे से टकराकर से मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक घर से निकला बाइक सवार जब काम करने के बाद वापस लौट रहा था तो घरमौड- बगशाड सड़क पर मघाण्डी गली के समीप बाइक HP30-1542 टेलीफोन के खंभे से टकरा गई और दौरान व्यक्ति बाइक के साथ उछल कर सड़क से निचली तरफ जंगल में गिर गया.
मृतक की हुई पहचान: इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान मृतक की पहचान ठाकुर कुमार पुत्र जगत राम गांव सुही डाकखाना. घरमरौड उप तहसील बगशाड के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हैं. मामले की पुष्टि डीएसपी सांई दत्तात्रेय वर्मा ने की है. उन्होंने कहा की दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
रात दस बजे मृत मिला व्यक्ति: सड़क हादसे का शिकार हुआ व्यक्ति ठाकुर कुमार शुक्रवार सुबह घर से काम के लिए निकला था. जो मिस्त्री कृष्ण लाल के साथ काम करता था, लेकिन जब ठाकुर कुमार शाम 6.45 तक घर नहीं पहुंचा तो उक्त व्यक्ति के चाचा ने कृष्ण लाल को फोन किया. जिस पर ठाकुर कुमार के घर वापस लौटने की जानकारी मिली. इसके बाद कई बार ठाकुर कुमार के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया, लेकिन फोन स्विच ऑफ था. ऐसे में परिवार के लोगों ने ठाकुर कुमार की तलाश शुरू कर दी.
इस दौरान परिवार के सदस्यों को घरमौड-बगशाड सड़क पर रात करीब 10 बजे रात मघाण्डी गली के नजदीक कलमा सड़क के साथ टेलीफोन के खंभे के साथ बाइक का टूटा हुआ टुकड़ा मिला. जिस पर परिवारजनों ने सड़क से नीचे उतर कर देखा कि बाइक दुर्घटनाग्रस्त हालत में थी और साथ ही ठाकुर कुमार मृत पड़ा था. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें- कुल्लू पैराग्लाइडिंग हादसा: आरोपी पायलट का पुलिस ने करवाया मेडिकल, एडवेंचर के दौरान नशे में होने का शक