पटना: बिहार का मौसम तेजी से बदल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद और गया जिले में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ झमाझम बारिश होगी. इस दौरान हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे तक की है. पटना में भी में गर्जन और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं.
मौसम विभाग का अलर्ट जारी: मेघ गर्जन की स्थिति के बीच मौसम विभाग में इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह है कि वे सतर्क और सावधान रहें. यदि खुले में हो तो शीघ्रताशीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में न जाए और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. इस मौसम की विस्तृत तथा अध्यतन जानकारी के लिए मौसम विज्ञान केंद्र पटना की वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/patna/ पर जाकर जानकारी प्राप्त करें.
बुधवार तक बारिश की स्थिति: मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मंगलवार और बुधवार तक बारिश की स्थिति बनी हुई है. अगले दो दिनों के दौरान प्रदेश की दक्षिण बिहार के अधिकांश हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी. एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र मराठवाड़ा और आसपास समुद्र तल से औसत 0.9 किमी ऊपर बना है. एक अन्य चक्रवातीय परिसंचरण पश्चिम विदर्भ और उसके आसपास समुद्र तल से औसत 1.5 किमी ऊपर स्थित है.
मौसम विभाग की अपील: इसके साथ ही उत्तर भारत में एक चक्रवातीय परिसंचरण पंजाब और उसके आसपास समुद्र तल से औसत 0.9 किमी ऊपर स्थित है. इसलिए प्रदेश में बारिश होने की स्थिति बनी हुई है. पूरे प्रदेश में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने किसानों से भी सावधानी बरतने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:
बिहार के कई जिलों में शीतलहर जैसी स्थिति, 12 से 14 फरवरी तक बारिश के आसार
बिहार में इस दिन से मिलेगी ठंड से राहत, शुक्रवार को 4.8 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा गया
दिन में धूप रात में कनकनी, इस दिन से मिलेगी बिहार में ठंड से राहत