ETV Bharat / state

दुल्हन की तरह सज रहा पश्चिम चंपारण का शिकारपुर गांव, CM नीतीश की प्रगति यात्रा की चल रही तैयारी - NITISH KUMAR PRAGATI YATRA

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा 23 दिसंबर से शुरू हो रही है. पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर गांव में इसकी तैयारी की जा रही है.

Nitish Kumar Pragati Yatra
नीतीश कुमार के कार्यक्रम की तैयारी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

बेतिया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर निकलने वाले हैं. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से इस यात्रा की शुरुआत होनी है. जिसको लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिले के मझौलिया प्रखंड का धोखराहा पंचायत के शिकारपुर गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है. 23 दिसंबर को इस गांव में सीएम नीतीश कुमार भ्रमण करेंगे. भ्रमण कार्यक्रम के साथ कई विकास योजनाओं को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी.

तैयारी अंतिम चरण में: सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की तैयारी अंतिम चरण में है. जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहीं है. डीएम दिनेश कुमार राय के साथ जिला के तमाम अधिकारी गांव का निरीक्षण कर रहे हैं. हैलीपेड का अधिकारीयों ने निरीक्षण किया है. सीएम नीतीश कुमार गांव का भ्रमण करेंगे इस दौरान SDRF के ट्रेनिंग सेंटर का भी सीएम उद्घाटन करेंगे जो आठ करोड़ साठ लाख की लागत से बना है.

आशीष भट्ट, मुखिया, धोखराहा पंचायत. (ETV Bharat)

"शिकारपुर गांव सीएम नीतीश कुमार की अगवानी के लिए तैयार है. यहां जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. गांव की सड़कें चमचमा रहीं है. गांव खुशहाल है. इस गांव में सरकार की सारी योजनाएं धरातल पर हैं. शिकारपुर गांव अपने सीएम के आगमन को लेकर उत्साहित है."- आशीष भट्ट, मुखिया, धोखराहा पंचायत

Nitish Kumar Pragati Yatra
प्रगति यात्रा की तैयारी. (ETV Bharat)

योजनाओं को भी हरी झंडी दिखाएंगे: मझौलिया प्रखंड के मनरेगा पीओ नीरज पाण्डे ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भ्रमण कार्यक्रम के साथ कई विकास योजनाओं को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी. एसडीआरएफ ट्रेनिंग सेंटर की उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जाएगा. साथ ही पोखर में मुख्यमंत्री के द्वारा मछलियां भी छोड़ी जाएंगी. मनरेगा पार्क का भी उद्घाटन किया जाएगा. प्रखंड स्तर पर एक पुस्तकालय का भी निर्माण कराया जा रहा है. हर घर शौचालय, सोख्ता और पशु शेड बनाएं गए हैं.

नीरज पाण्डे, मनरेगा पीओ. (ETV Bharat)

शिकारपुर गांव की खासियत : धोखराहा पंचायत का शिकारपुर गांव एक ऐसा गांव है जहां सरकार की सारी योजनाएं धरातल पर हैं. यहां मनरेगा से बना खूबसूरत पार्क है. तलाब है. बिजली सब स्टेशन है. SDRF का ट्रेनिंग सेंटर है. चमचामाती सड़क है. हर घर बिजली है. लायब्रेरी है. सोलर लाइट स्ट्रीट योजना है. मनरेगा से 40 यूनिट लगा वृक्षारोपण है. हर घर शौचालय है. सोख्ता भी है. यह गांव स्मार्ट विलेज बन गया है.

Nitish Kumar Pragati Yatra
नीतीश कुमार के कार्यक्रम की तैयारी. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः 'राजा आ रहे हैं, घूमना-फिरना और मौज-मस्ती करना है..' CM नीतीश की यात्रा पर MLC का तंज

इसे भी पढ़ेंः 'अलट-पलट वाली छवि सुधारने के लिए 2 अरब करेंगे खर्च', नीतीश की यात्रा पर तेजस्वी का बड़ा हमला

बेतिया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर निकलने वाले हैं. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से इस यात्रा की शुरुआत होनी है. जिसको लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिले के मझौलिया प्रखंड का धोखराहा पंचायत के शिकारपुर गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है. 23 दिसंबर को इस गांव में सीएम नीतीश कुमार भ्रमण करेंगे. भ्रमण कार्यक्रम के साथ कई विकास योजनाओं को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी.

तैयारी अंतिम चरण में: सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की तैयारी अंतिम चरण में है. जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहीं है. डीएम दिनेश कुमार राय के साथ जिला के तमाम अधिकारी गांव का निरीक्षण कर रहे हैं. हैलीपेड का अधिकारीयों ने निरीक्षण किया है. सीएम नीतीश कुमार गांव का भ्रमण करेंगे इस दौरान SDRF के ट्रेनिंग सेंटर का भी सीएम उद्घाटन करेंगे जो आठ करोड़ साठ लाख की लागत से बना है.

आशीष भट्ट, मुखिया, धोखराहा पंचायत. (ETV Bharat)

"शिकारपुर गांव सीएम नीतीश कुमार की अगवानी के लिए तैयार है. यहां जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. गांव की सड़कें चमचमा रहीं है. गांव खुशहाल है. इस गांव में सरकार की सारी योजनाएं धरातल पर हैं. शिकारपुर गांव अपने सीएम के आगमन को लेकर उत्साहित है."- आशीष भट्ट, मुखिया, धोखराहा पंचायत

Nitish Kumar Pragati Yatra
प्रगति यात्रा की तैयारी. (ETV Bharat)

योजनाओं को भी हरी झंडी दिखाएंगे: मझौलिया प्रखंड के मनरेगा पीओ नीरज पाण्डे ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भ्रमण कार्यक्रम के साथ कई विकास योजनाओं को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी. एसडीआरएफ ट्रेनिंग सेंटर की उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जाएगा. साथ ही पोखर में मुख्यमंत्री के द्वारा मछलियां भी छोड़ी जाएंगी. मनरेगा पार्क का भी उद्घाटन किया जाएगा. प्रखंड स्तर पर एक पुस्तकालय का भी निर्माण कराया जा रहा है. हर घर शौचालय, सोख्ता और पशु शेड बनाएं गए हैं.

नीरज पाण्डे, मनरेगा पीओ. (ETV Bharat)

शिकारपुर गांव की खासियत : धोखराहा पंचायत का शिकारपुर गांव एक ऐसा गांव है जहां सरकार की सारी योजनाएं धरातल पर हैं. यहां मनरेगा से बना खूबसूरत पार्क है. तलाब है. बिजली सब स्टेशन है. SDRF का ट्रेनिंग सेंटर है. चमचामाती सड़क है. हर घर बिजली है. लायब्रेरी है. सोलर लाइट स्ट्रीट योजना है. मनरेगा से 40 यूनिट लगा वृक्षारोपण है. हर घर शौचालय है. सोख्ता भी है. यह गांव स्मार्ट विलेज बन गया है.

Nitish Kumar Pragati Yatra
नीतीश कुमार के कार्यक्रम की तैयारी. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः 'राजा आ रहे हैं, घूमना-फिरना और मौज-मस्ती करना है..' CM नीतीश की यात्रा पर MLC का तंज

इसे भी पढ़ेंः 'अलट-पलट वाली छवि सुधारने के लिए 2 अरब करेंगे खर्च', नीतीश की यात्रा पर तेजस्वी का बड़ा हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.