ETV Bharat / state

बिहार में गर्मी से त्राहिमाम, 44 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, मौसम विभाग ने जारी की चे तावनी - bihar weather forecast - BIHAR WEATHER FORECAST

Bihar Weather Update: बिहार में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. अभी अप्रैल का महीना खत्म भी नहीं हुआ और तापमान 44 डिग्री के पार चला गया है. मौसम विभाग की तरफ से लोगों को अपना ख्याल रखने की सलाह दी गई है.

बिहार में मौसम का हाल
बिहार में मौसम का हाल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 21, 2024, 7:05 AM IST

पटना: बिहार में मौसम की स्थिति ने लोगों को त्राहिमाम करने पर मजबूर कर दिया है. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी लोगों की हालत खराब कर रही है. अप्रैल महीने में ही बिहार का अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस चला गया है, वहीं अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक हो गया है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो रहा है.

44 के पार पहुंचा बिहार का तापमान: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के सैटेलाइट डाटा के मुताबिक शनिवार को शेखपुरा में अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि राजधानी पटना में 42.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा बक्सर में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री, आरा में 41.5 डिग्री, गया में 42.8 डिग्री, औरंगाबाद में 41.2, नवादा में 41.5 डिग्री, शेखपुरा में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी: शनिवार को बिहार के डेढ़ दर्जन से अधिक जिलों में दिन के समय अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मौसम वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तीन दिनों से उत्तर पश्चिमी हवा का प्रवाह बना हुआ है, जो 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही है.

"बिहार में कोई मौसमी सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिसके कारण वातावरण में नमी की कमी बन गई है. ऐसे में सूर्य की किरणें सीधे धरती पर आ रही है और लोगों को तीव्र धूप का एहसास हो रहा है."- एसके पटेल, मौसम वैज्ञानिक

अगले चार दिनों तक और बढ़ेगा मौसम: मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जानकारी दी गई है कि अभी के समय प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसके अलावा अगले चार दिनों तक अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना बन रही है.

लोगों से घरों में रहने की अपील: मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि इस मौसम में हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए जरूरी सावधानी बरतें. अधिक समय तक धूप में नहीं रहे और ज्यादा से ज्यादा छांव में रहने की कोशिश करें. प्रचुर मात्रा में पानी पिए और गर्मी के कारण बेचैनी महसूस होने पर तुरंत छांव में जाकर ठंडे पानी से हाथ मुंह धोए और आराम करें.

ये भी पढ़ें: बिहार में प्रचंड गर्मी, पारा 42 के पार, 4 डिग्री और बढ़ेगा तापमान - Heat Wave In Bihar

पटना: बिहार में मौसम की स्थिति ने लोगों को त्राहिमाम करने पर मजबूर कर दिया है. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी लोगों की हालत खराब कर रही है. अप्रैल महीने में ही बिहार का अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस चला गया है, वहीं अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक हो गया है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो रहा है.

44 के पार पहुंचा बिहार का तापमान: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के सैटेलाइट डाटा के मुताबिक शनिवार को शेखपुरा में अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि राजधानी पटना में 42.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा बक्सर में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री, आरा में 41.5 डिग्री, गया में 42.8 डिग्री, औरंगाबाद में 41.2, नवादा में 41.5 डिग्री, शेखपुरा में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी: शनिवार को बिहार के डेढ़ दर्जन से अधिक जिलों में दिन के समय अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मौसम वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तीन दिनों से उत्तर पश्चिमी हवा का प्रवाह बना हुआ है, जो 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही है.

"बिहार में कोई मौसमी सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिसके कारण वातावरण में नमी की कमी बन गई है. ऐसे में सूर्य की किरणें सीधे धरती पर आ रही है और लोगों को तीव्र धूप का एहसास हो रहा है."- एसके पटेल, मौसम वैज्ञानिक

अगले चार दिनों तक और बढ़ेगा मौसम: मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जानकारी दी गई है कि अभी के समय प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसके अलावा अगले चार दिनों तक अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना बन रही है.

लोगों से घरों में रहने की अपील: मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि इस मौसम में हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए जरूरी सावधानी बरतें. अधिक समय तक धूप में नहीं रहे और ज्यादा से ज्यादा छांव में रहने की कोशिश करें. प्रचुर मात्रा में पानी पिए और गर्मी के कारण बेचैनी महसूस होने पर तुरंत छांव में जाकर ठंडे पानी से हाथ मुंह धोए और आराम करें.

ये भी पढ़ें: बिहार में प्रचंड गर्मी, पारा 42 के पार, 4 डिग्री और बढ़ेगा तापमान - Heat Wave In Bihar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.