पटनाः मौसम विभाग के अनुसार 22 जुलाई को राज्य के कई जिलों मे बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी गयी है. इस दौरान लोगों से सर्तक करने की अपील की गयी है.
इन जिलों में अलर्टः 22 जुलाई को पटना, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, भोजपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद, नालंदा, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पूर्णिया, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, सुपौल, सहरसा, अररिया, किशनगंज और कटिहार में बारिश के साथ साथ वज्रपात की संभावना जतायी गयी है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 22, 2024
कल भी बारिश की संभावनाः इसके साथ ही मंगलवार 23 जुलाई भी कई जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने पटना, गया, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई, लखीसराय, रोहतास, मुंगेर, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 24 और 25 मई को भी बारिश की संभावना है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 21, 2024
10 दिनों से गर्मी से परेशानीः बता दें कि पिछले 10 दिनों से बिहार में उमस भरी गर्मी से परेशानी हो रही है. 21 जुलाई को जारी रिपोर्ट में गोपालगंज सबसे गर्म जिला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्यियस जारी किया गया. सबसे कम तापमान बक्सर में दर्ज किया गया. यहां का अधिकमत तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रहा. यहां 4.1 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गयी.
यह भी पढ़ेंः जानें क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय चंद्र दिवस, क्या है इसकी महत्ता - International Moon Day