पटनाः बिहार में आज 20 जिलों में बारिश की संभावना है. राजधानी पटना समेत 20 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगले 5 दिनों तक राज्य में मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा. हालांकि तापमान में कोई परिवर्तन की संभावना नहीं दिख रही है.
ठनका से बचना ही एक मात्र उपाय @bihar_police @officecmbihar @BiharEducation_ @ndmaindia @NitishKumar @BiharDMD @IPRDBihar @TourismBiharGov @BiharAgri @BiharCabinet pic.twitter.com/GWkUMI3KaS
— BSDMA (@BsdmaBihar) August 8, 2024
बिहार में बारिशः मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बंगाल में चक्रवातीय संचरण का प्रभाव बिहार में दिख रहा है. राजधानी पटना समेत बेगूसराय, दरभंगा, कटिहार, गया, किशनगंज, पूर्णिया, समस्तीपुर सहित 20 जिलों में बारिश होगी. रविवार को जारी पूर्वानुमान में लोगों से सचेत रहने की अपील की गयी है. लोगों से खुले में जाने से बचने को कहा गया है.
जब आसमान में घने बादल हों, वर्षा एवं वज्रपात की संभावना हो तो सचेत रहें @IPRDBihar @BsdmaBihar #BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/3MsCY8LQZR
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) August 9, 2024
बारिश से गर्मी में कमीः बीते 24 घंटे में प्रदेश में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी लेकिन उमस बरकरार है. हालांकि बारिश के कारण गर्मी में कमी आयी है. रात और सुबह में हल्की ठंड का एहसास होता है.
जब आसमान में घने बादल हों, वर्षा एवं वज्रपात की संभावना हो तो सचेत रहें @IPRDBihar @BsdmaBihar #BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/sbeudMQzgZ
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) August 9, 2024
सीतामढ़ी में सर्वाधिक तापमानः शनिवार सीतामढ़ी में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान रहा. पुपरी में 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम अधिकतम तापमान रोहतास के डेहरी में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/qA5VvCZ1MW
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 24, 2024
इन जिलों में तापमान में गिरावटः मधुबनी, दरभंगा और छपरा में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. मधुबनी में 0.4 डिग्री गिरावट के साथ 33.8, दरभंगा में 0.6 डिग्री गिरावट के साथ 34.2 और छपरा में 0.3 डिग्री गिरावट के साथ 33.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. तापमान में गिरावट से मौसम खुशनुमा हो गया है.