पटनाः 19 अगस्त को सावन विदा हो रहा है और भद्रा का आगमन भी हो रहा है. ऐसे में बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. अब भद्रा में भी झमाझम बारिश की संभावना है. 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन राज्य के कई जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है.
इन जिलों में बारिश की संभावनाः मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. गोपालगंज, बक्सर, सिवान, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, कैमूर, रोहतास में बारिश की संभावना है. इसके साथ औरंगाबाद और अरवल जिले में अगले तीन घंटे के अंदर बारिश और वज्रपात की संभावना है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 18, 2024
भद्र नक्षत्र का दिखेगा असरः दूसरी ओर मौसम विभाग ने भद्रा नक्षत्र में बारिश का पूर्वानुमान भी जारी कर दिया है. अगले 25 अगस्त तक राज्य के कई हिस्सों में मध्यम और सामान्य से ज्यादा बारिश होगी. 19 अगस्त को पटना और बेगूसराय में भारी बारिश होगी. 20 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सिवान, बक्सर, रोहतास, कैमूर में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/SmV3dnuK7d
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 18, 2024
कोसी-सीमांचल में ऑरेंज अलर्टः 21 अगस्त को कैमूर, रोहतास के साथ-साथ सहरसा, मधेपुरा और किशनगंज इलाकों मे तेज बारिश होगी. 22 अगस्त को कोसी सीमांचल और मिथिलांचल क्षेत्र में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. इस दिन मधुबनी सुपौल अररिया और सहरसा में येलो अलर्ट है लेकिन किशनगंज पूर्णिया और कटिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट है.
इस दिन से सामान्य रहेगा मौसमः 23 अगस्त को दरभंगा, सहरसा, जमुई और बांका में बारिश की संभावना है. वहीं सुपौल अररिया किशनगंज में ऑरेंज अलर्ट जारी है. यानि इन जिलों में अति बारिश हो सकती है. हालांकि 23 से 25 तक मौसम सामान्य रह सकता है. इन तीन दिन बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं है.