पटना: बिहार में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया है. जहानाबाद व अन्य जिलों में ओले भी गिरे. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज भी बारिश होगी, लेकिन 20 मार्च के मुकाबले कम होगी. हालांकि कुछ जिलों में ओला गिरने की भी संभावना है. वहीं 23 मार्च से स्थिति सामान्य होने की बात कही गई है.
इन जिलों में बारिश अधिक: मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी चंपारण 31.2 मिलीमीटर, मुजफ्फरपुर में 24.5, मधेपुरा में 24.4, पूर्णिया में 19.7, जहानाबाद में 22.4, अररिया में 17.8, औरंगाबाद में 16.2, कटिहार में 14.3 खगड़िया में 12.2, भागलपुर में 14.1, गया में 11.8 मिलीमीटर बारिश हुई है.
पारा लुढ़क कर पहुंचा 20 डिग्री सेल्सियस: पटना समेत पश्चिमी एवं दक्षिणी बिहार के जिलों में बारिश संबंधी गतिविधियों में कमी आएगी. शुक्रवार से राज्य में मौसम साफ होने के आसार हैं. बारिश की वजह से सूबे का पारा जहां 30 डिग्री के पार पहुंच गया था, वहीं अब 20 डिग्री से भी कम हो गया है. लोगों को हल्के ठंड का एहसास होने लगा है.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट: मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान के तहत पहले से ही येलो अलर्ट जारी किया था, वहीं 20 और 21 मार्च के लिए कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बता दें कि आज के लिए पटना, भोजपुर, नालंदा, गया, शेखपुरा और जहानाबाद जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं शेष बचे जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है.
बिगड़ते मौसम से लोगों को खतरा: बता दें कि इस मौसम में वज्रपात से जान-माल और पशु हानि की संभावना है. वर्षा के साथ आंधी/वज्रपात फलदार वृक्षों को नुकसान हो सकता है. किसानों को फसलों के लोट जाने का खतरा बना हुआ है. वहीं झुग्गी झोपडी / टिन / कच्चे मकानों को भी नुकसान पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update : अगले कुछ घंटे रहें सावधान, तेज बारिश के साथ वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट