ETV Bharat / state

अभी बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, आंशिक बादल छाए रहने की संभावना - bihar weather today - BIHAR WEATHER TODAY

Bihar Weather Today: बिहार में बेमौसम बारिश होने के कारण ठंड बढ़ गई है. होली पर भी ऐसा ही हाल रहने वाला है. मौसम विभाग की तरफ से अगले कुछ दिनों तक आंशिक बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है.

Bihar Weather Today
Bihar Weather Today
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 24, 2024, 6:49 AM IST

पटना: बिहार में पिछले दिनों हुई भारी बारिश का असर अभी खत्म नहीं होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 24 और 25 मार्च को भी कई जिलों बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं. यानी कि होली के दिन लोगों को ठंड का एहसास होगा. सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है.

सवार्धिक अधिकतम तापमान 35.2 डिग्रीः बीते 24 घंटे में सबसे सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस बक्सर का और सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस गया का दर्ज किया गया. वहीं पटना का अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इन जिलों के तापमान में बढ़ोतरी: हालांकि भारी बारिश की वजह से बिहार के तापमान में काफी गिरावट आ गई थी, लेकिन अब मौसम पहले से साफ है और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिन जिलों में तापमान बढ़ा है, उनमें गोपालगंज 32.9, मुजफ्फरपुर 29.4, भोजपुर 33.3, बक्सर 35.2, गया 32.6, सुपौल 29.6, जमुई 32.6 समेत अन्य जिले शामिल हैं.

आज भी कई जिलों बारिश का अलर्टः पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज भी कुछ जिलों में बारिश होने और बिजली चमकने की संभावना है. हालांकि कुछ जिलों में दिन में धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी भी होगी तो कहीं आंशिक बादल छाए रहेंगे. दरअसल चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर झारखंड तक बना हुआ है और द्रोणी रेखा का असर मध्यप्रदेश से असम तक बना हुआ है. जिसके प्रभाव से प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: बिहार के कई इलाकों में मेघगर्जन के साथ बारिश का अलर्ट, होली तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज - rain alert for many district

पटना: बिहार में पिछले दिनों हुई भारी बारिश का असर अभी खत्म नहीं होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 24 और 25 मार्च को भी कई जिलों बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं. यानी कि होली के दिन लोगों को ठंड का एहसास होगा. सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है.

सवार्धिक अधिकतम तापमान 35.2 डिग्रीः बीते 24 घंटे में सबसे सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस बक्सर का और सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस गया का दर्ज किया गया. वहीं पटना का अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इन जिलों के तापमान में बढ़ोतरी: हालांकि भारी बारिश की वजह से बिहार के तापमान में काफी गिरावट आ गई थी, लेकिन अब मौसम पहले से साफ है और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिन जिलों में तापमान बढ़ा है, उनमें गोपालगंज 32.9, मुजफ्फरपुर 29.4, भोजपुर 33.3, बक्सर 35.2, गया 32.6, सुपौल 29.6, जमुई 32.6 समेत अन्य जिले शामिल हैं.

आज भी कई जिलों बारिश का अलर्टः पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज भी कुछ जिलों में बारिश होने और बिजली चमकने की संभावना है. हालांकि कुछ जिलों में दिन में धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी भी होगी तो कहीं आंशिक बादल छाए रहेंगे. दरअसल चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर झारखंड तक बना हुआ है और द्रोणी रेखा का असर मध्यप्रदेश से असम तक बना हुआ है. जिसके प्रभाव से प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: बिहार के कई इलाकों में मेघगर्जन के साथ बारिश का अलर्ट, होली तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज - rain alert for many district

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.