#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/HD8qv9yYVx
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 9, 2024
पटना : बारिश के मौसम में बिहार तप रहा है. सोमवार को बिहार का उच्चतम पारा 38.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग की मानें तो बढ़ती गर्मी के कारण कल पूरे बिहार में जगह-जगह झमाझम बारिश होगी. हालांकि किसी भी जिले के लिए अभी तात्कालिक अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
बिहार में कल होगी झमाझम : लौटते बादलों से बिहार में बरसने की उम्मीद है. सबसे अधिक बारिश की संभावना बिहार के 22 जिलों में है. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सिवान, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नालंदा, पटना, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, बांका, जमुई, खगड़िया और भागलपुर में बारिश होगी.
मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/pMYWu1YKml
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 9, 2024
इन जिलों में कम बारिश की संभावना : इन जिलों में 50 प्रतिशत तक बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सहरसा, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर में 25 फीसदी तक बारिश की संभावना है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 9, 2024
तीन जिलों के लिए यलो अलर्ट : सोमवार की रात 11 के बाद नवादा, नालंदा, गया जिले के लिए मौसम विभाग ने तात्कालिक यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान जताया गया है. लोगों से वज्रपात से बचने और सावधान रहने के लिए अलर्ट दिया गया है.
ये भी पढ़ें-