पटना : बिहार में कहीं गर्मी पड़ रही है तो कहीं झूम के बारिश हो रही है. मौसम विभाग के ताजा अपटेड की मानें को बिहार के 6 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट है, साथ ही साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. पिछले कुछ घंटे से बिहार में बरसात के मौसम में भी गर्मी बढ़ गई है. बारिश होने से इन इलाकों में लोगों को राहत मिलेगी.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 10, 2024
बिहार के 6 जिलों में यलो अलर्ट : अगले तीन घंटे के अंदर नालंदा, शेखपुर, वैशाली, पटना, अरवल और जहानाबाद जिलों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इस स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश की प्रबल संभावना है. वहीं बिहार के अन्य स्थानों पर भी छिटपुट बारिश होगी.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 10, 2024
बिहार के 25 जिलों में बरसात : 11 सितंबर को 25 जिलों में धुआंधार बारिश होगी. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, सिवान, वैशाली, बेगूसराय, लखीसराय, पटना, भोजपुर, बक्सर, आरा, औरंगाबाद, गया, नवादा, रोहतास और कैमूर में बारिश होगी. जबकि शेष बिहार में कोई चेतावनी नहीं दी गई है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/Jl2KG2oJa7
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 10, 2024
लौटते बादल होंगे मेहरबान : पिछले 10 दिनों से बिहार में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. हालांकि बीच बीच में बारिश की फुहार भी हो रही है लेकिन वो नाकाफी है. बारिश का सीजन अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में चिंता की लकीरें किसानों के माथे पर भी हैं. अच्छी बात ये है कि 14 सितंबर से लौटते बादल बिहार में अच्छी बारिश कराएंगे. मौसम विभाग का पूर्वानुमान यही है.
ये भी पढ़ें-