पटना : देश में लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार की डेट लाइन समाप्त हो गई. शाम 5 बजे के बाद से डोर टू डोर कैंपेनिंग शुरू हो गई. बिहार की 5 सीटों पर चुनावी शोर थम चुका है. प्रचार की अवधि खत्म होने के बाद प्रत्याशी दरवाजे पर जाकर अपने लिए वोट की मांग कर सकते हैं. बिहार में जिन 5 सीटों पर लोकसभा का चुनाव है उनमें सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया और झंझारपुर है. यहां 7 मई को मतदान होंगे.
अररिया में चुनावी शोर थमा : तीसरे फेज के तहत सीमांचल की अररिया सीट पर 7 मई को मतदान होना है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से वर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने आरजेडी ने पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम को मैदान में उतारा है.
सुपौल में चुनावी शोर थमा : सुपौल लोकसभा सीट जेडीयू के लिए कड़ी चुनौती है. जेडीयू को इस सीट को न सिर्फ बचाना है बल्कि इसपर दोबारा से काबिज भी होना है. जेडीयू ने यहां से दोबारा दिलेश्वर कामत पर भरोसा जताया है. वहीं आरजेडी ने सिंहेश्वर से विधायक चंद्रहास चौपाल को टिकट दिया है. अररिया सीट सामान्य होने के बावजूद आरजेडी ने दलति समाज के नेता को टिकट दिया है.
मधेपुरा में बिग फाइट : मधेपुरा में दो यादवों के मुकाबले ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. जेडीयू ने यहां वर्तमान सांसद दिनेश चंद्र यादव पर फिर से भरोसा जताया है. जबकि आरडजेडी ने चंद्रदीप को टिकट देकर मुकाबले को रोचक बना दिया है. चंद्रदीप के पिता भी सांसद रह चुके हैं. मधेपुरा के बारे में कहा जाता है कि 'रोम पोप का और मधेपुरा गोप का'.
खगड़िया में चुनाव प्रचार रुका : खगड़िया लोकसभा सीट पर एनडीए ने चिराग के उम्मीदवार राजेश वर्मा को टिकट दिया है. वहीं महागठबंधन की तरफ से महागठबंधन ने सीपीएम नेता संजय कुमार कुशवाहा पर भरोसा जताया है.
झंझारपुर में जेडीयू के सामने वीआईपी कैंडिडेट: मिथिलांचल की झंझारपुर लोकसभा सीट पर भी जेडीयू ने वर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल को टिकट देकर भेजा है जबकि महागठबंधन की ओर से वीआईपी के टिकट पर सुमन कुमार महासेठ ताल ठोंक रहे हैं. निर्दलीय विधायक गुलाल यादव के मैदान में उतरने से यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
7 मई को वोटिंग : इन पाचों सीटों पर 5 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. पोलिंग पार्टियों को कल जिला मुख्यालयों से रवाना किया जाएगा. इन सभी सीटों के नतीजे 4 जून को आएंगे. तीसरे चरण में सात मई को 11 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की इन 93 सीटों पर मतदान होंगे. इन सीटों पर 1352 प्रत्याशियों की अग्निपरीक्षा होगी.
ये भी पढ़ें-
- 'अनंत सिंह जब हमारी पार्टी में थे तब अपराधी थे, जदयू में जाते ही संत हो गये'- तेजस्वी का NDA पर तंज - Lok Sabha Elections 2024
- EXCLUSIVE: इस बार जनता का मूड क्या है, पीएम मोदी ने दिया यह जवाब, बताई बड़ी उपलब्धियां - PM Modi Interview with Eenadu
- 'इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी', राजद नेता तेज प्रताप यादव की भविष्यवाणी - Tej Pratap Yadav