— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 27, 2024
पटना : बिहार में लगातार बारिश का दौर जारी है. आज पटना मौसम विभाग की ओर से बिहार के 12 जिलों के लिए चेतावनी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. एक दर्जन जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान धुआंधार बारिश और वज्रपात होने की संभावना है. पटना के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 27, 2024
बिहार के 12 जिलों में जोरदार बारिश : मौसम विभाग की मानें तो वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, पटना, जहानाबाद, गोपालगंज, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, गया, नवादा, नालंदा, रोहतास और जमुई के कुछ इलाकों में हल्के और मध्यम दर्जे की मेघ गर्ज के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. कुछ स्थानों पर हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की भी हो सकती है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 27, 2024
100 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान : आज सर्वाधिक बारिश की चेतावनी दक्षिण पश्चिम बिहार के जिलों के लिए जारी की गई है. यहां पर 75 से 100 फीसदी तक बारिश का पूर्वानुमान है. बक्सर, भोजपुर, अरवल, रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर में अति भारी बारिश का अलर्ट है. जबकि पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, पटना, नालंदा, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय में 50 से 75 फीसदी बारिश होगी.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 27, 2024
ये जिले भी होंगे तर-बतर : वहीं जहानाबाद, गया, नवादा, जमुई में भी नालंदा, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय में 50 से 75 फीसदी बारिश होगी. शेष जिलों में सामान्य से कम बारिश का अलर्ट है. जबकि 28 अगस्त से 29 अगस्त के लिए दक्षिण पश्चिम बिहार के 6 जिलों में घनघोर बारिश होगी. वहीं 29 अगस्त को 26 जिलों में धुआंधार बारिश होगी. पूर्वी बिहार के 12 जिलों में अपेक्षाकृत कम बारिश होगी. इन जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से कोई तात्कालिक चेतावनी नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें-
- बिहार में अगले 7 दिनों तक जमकर होगी बारिश, वज्रपात को लेकर चेतावनी, जानें लेटेस्ट अपडेट - Bihar Weather Update
- जोरदार बारिश और वज्रपात.. अगले 3 घंटे पड़ सकते हैं भारी, इन जिलों के लिए चेतावनी जारी - Bihar Weather Alert
- बिहार के 15 जिलों में कहर बरपाएगा मानसून, मूसलाधार बारिश का अलर्ट.. रहें सावधान - Bihar Rain Alert