पटना: बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा का आज दूसरा दिन है. मंगलवार को दूसरे दिन पहली पाली में विज्ञान और कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए गणित विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है. वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए पॉलिटिकल साइंस विषय की परीक्षा और वोकेशनल कोर्स की विद्यार्थियों के लिए फाउंडेशन कोर्स विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है. सुबह 9:00 तक ही पहली पाली में विद्यार्थियों का प्रवेश है.
सभी प्रश्नों के तैयार किए गए हैं 10 सेट: राज्य के 1677 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन चल रहा है. जहां 12.92 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. प्रदेश के सभी 38 जिला में चार-चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां परीक्षा केंद्र को फूल और गुब्बारे से सजाया गया है.
![BSEB INTER EXAM 2025](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-02-2025/bh-pat-01-intermediate-exam-dusra-din-breaking-7204423_04022025082304_0402f_1738637584_489.jpg)
152 मॉडल परीक्षा केंद्र : 152 परीक्षा केंद्र ऐसे हैं, जो मॉडल परीक्षा केंद्र है. समिति द्वारा सभी परीक्षार्थियों को प्रश्नों का उत्तर देने के लिए डाटायुक्त उत्तरपुस्तिका और डाटायुक्त ओएमआर आधारित उत्तर पत्रक संबंधित विद्यार्थी की फोटो, नाम और अन्य विवरण के साथ प्रिंट कराकर उपलब्ध कराया गया है. सभी प्रश्न पत्र के A से J तक 10 सेट तैयार कराए गए हैं.
![BSEB INTER EXAM 2025](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-02-2025/23468776_aoaoa.jpg)
विलंब से पहुंचने पर प्रवेश की अनुमति नहीं: पटना जिले के 85 परीक्षा केंद्रों पर 75917 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू है, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दिन के 2:00 से शुरू है. परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश अनिवार्य है.
#BSEB #BiharBoard #Bihar #InterExam2025 pic.twitter.com/OSQWAWLQdj
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) January 31, 2025
देरी से पहुंचने पर प्रवेश नहीं : आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो जाएगा और विलंब से पहुंचने वाले को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं है. इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन 1 फरवरी शनिवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई परीक्षार्थी विलंब से परीक्षा केंद्र पहुंचने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गए.
ये भी पढे़ं: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा, लेट से आने पर नहीं मिली एंट्री, लड़कियों का हंगामा