सिवानः बिहार के सिवान शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है. तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से इन लोगों की जान गयी है. घटना लकड़ी नबीगंज का बताया जा रहा है. घटना को लेकर थाना प्रभारी अजित कुमार सिंह ने बताया कि 3 की मौत की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है कि कैसे मौत हुई है. फिलहाल इस घटना से एक बार फिर हड़कंप मच गयी है.
सिवान में शराब पीने से मौत': इस घटना तीन लोगों की मौत हुई है. तीन लोग गंभीर रूप से बीमार हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इसमें एक की हालत गंभीर है. उसकी आंखों की रोशनी चली गयी है. आंख से कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. बता दें कि मृतकों में एक अमरजीत यादव शामिल है. दो लोगों की पहचान नहीं हो पायी है. दोनों का शव गांव में ही है.
रात में शराब पी और सुबह में मौतः अमरजीत यादव के पड़ोसी सोनी कुमारी ने बताया कि "अमरजीत यादव कल रात में शराब पीकर आये थे और बहुत बेचैनी थी. सुबह होते-होते हमलोग अस्पताल लाये जहां उनकी मौत हो गयी है." वहीं सदर अस्पताल से पटना रेफर होने वाले उमेश यादव के आंखों की रोशनी चली गयी है. पत्नी ने बताया कि शराब पीने के बाद ऐसी हालत हुई है.
"मेरे पति भी शराब पिये थे, जिनकी तबियत ज्यादा खराब है. आंख से कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. सदर अस्पताल में लाया गया है. डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है." -सोनी, उमेय यादव की पत्नी
गम्भीर रूप से बीमार उमेश राय ने बताया कि वह "कल 50 रुपये वाला शराब खरीद कर पी थी. इसके बाद उल्टी हुई और आंख से कुछ नहीं दिख रहा है. डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है." दो और लोग शराब पीने से बीमार हैं. सत्येंद्र यादव पिता प्रभु यादव और अशोक यादव हैं. सत्येंद्र यादव ने बताया कि बताया कि "मेरे ही गांव के अशोक यादव ने मुझे कल शराब पिलायी थी. अशोक यादव को पटना रेफर किया गया है. मुझे कोई दिक्कत नहीं है फिर भी चेक कराने आया हूं."
"50 रुपए में सादा वाली शराब खरीदकर पी थी. इसके बाद से तबीयत बिगड़ गयी है. आंख से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है." -उमेश यादव, पीड़ित
बीते माह 62 लोगों की हुई थी मौतः बता दें कि बीते माह अक्टूबर में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई थी. सिवान के साथ-साथ छपरा और गोपालगंज में 62 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि अधिकारिक पुष्टि 37 मौत की हुई थी. सारण के मशरक और सिवान के अलग अलग जगह से लोगों की मौत हुई थी. जिला पुलिस-प्रशासन की ओर से पुष्टि हुई थी कि इन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई थी. छपरा के मशरक से ही सिवान और गोपालगंज में शराब की सप्लाई की गयी थी.
छानबीन में जुटी पुलिसः यह घटना शांत भी नहीं हुई कि एक बार फिर जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है. हालांकि ताजा मामले की पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है लेकिन थानाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि की है कि तीन लोगों की मौत हुई है. मौक के कारण का पता लगाया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने जांच की बात कही है.
"घटना की जानकारी मिली है. तीन लोगों की मौत की सूचना है. मौत क्यों हुई है इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि मौत कैसे और क्यों हुई है." -अजित कुमार, सिंह, थाना प्रभारी
यह भी पढ़ेंः
- 'शराब ढंग से बंद करे नहीं तो सबको जहर देकर मार डाले'..जहरीली शराब से मौत पर आक्रोश
- 'जहरीली शराब बनाने और बेचने वालों को हो फांसी, आजतक बिहार में क्यों नहीं बना कानून'- पप्पू यादव
- 'जिस दिन सत्ता में आ गया, उस दिन..' बिहार में शराबबंदी पर गरम पप्पू यादव
- जहरीली शराब कांड का मेन लाइनर गिरफ्तार, शराब सप्लाई करता था रजनीकांत