पटनाः पिछले साल छपरा शराबकांड पर नीतीश सरकार को दोषी मानने वाले विजय सिन्हा इसबार राजद पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. बिहार डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि शराब माफिया का राजद से कनेक्शन है. बिहार सरकार ने जांच का आदेश दिया है. जो भी इसमें शामिल हैं, ऐसे लोगों का नाम उजागर किया जाएगा.
"बिहार के गरीबों के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे. पिछली बार घटना हुई थी उस समय राजद से जुड़े लोगों का प्रमाण मिला था. इसके बावजूद तेजस्वी यादव ने गोपालगंज में शराब का धंधा करने वाले को उम्मीदवार बनाया था. शराब माफिया राजद से जुड़े हुए हैं. पिछली बार तेजस्वी यादव छपरा में दौरा कर रहे थे लेकिन पीड़ित से मिलने नहीं गए थे और आज सवाल उठा रहे हैं." -विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम
राजद पर गंभीर आरोपः विजय सिन्हा पटना एयरपोर्ट पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने छपरा, सिवान और गोपालगंज में हुई मौत के बाद राजद पर निशाना साधा. कहा कि बिहार में अवैध शराब की बिक्री राष्ट्रीय जनता दल से जुड़े लोग कर रहे हैं. कहा कि तेजस्वी यादव कुछ भी कह ले लेकिन जनता ने देखा है कि पिछले चुनाव में गोपालगंज से उन्होंने कैसा उम्मीदवार को खड़ा किया था.
दोषी पर होगी कार्रवाईः बता दें कि पिछले विपक्ष में रहते हुए विजय सिन्हा ने साल मशरख शराबकांड पर शराबबंदी को फेल बताया था. नीतीश सरकार को इसके लिए दोषी माना था और इस्तीफा की मांग की थी. इसबार सत्ता पक्ष में हैं तो शराबबंदी का समर्थन कर रहे हैं. शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे बिहार में शराबबंदी है. हालांकि उन्होंने इस घटना को लेकर कहा कि शराबबंदी के बावजूद शराब बेचना गलत है. इसपर कार्रवाई होगी. जो दोषी होंगे उसे बख्शा नहीं जाएगा.
राजद से शराब माफिया का कनेक्शनः विजय सिन्हा ने कहा कि इससे पहले भी छपरा में शराबकांड हुआ था. विपक्ष में रहते हुए कई तरह के सवाल उठाए थे लेकिन तेजस्वी यादव सरकार में होते हुए पीड़ित से मिलने तक नहीं गए थे. उस समय जिन-जिन लोगों पर कार्रवाई करनी नहीं किए और आज सवाल उठा रहे हैं. विजय सिन्हा ने कहा कि अभी भी अवैध शराब के धंधा में सबसे ज्यादा राजद के लोग शामिल हैं. सिन्हा ने कहा कि उनके पास इसका प्रमाण है कि राजद से शराब माफिया का कनेक्शन है.
बिहार में 47 मौतः बता दें कि बिहार में सिवान, छपरा और गोपालगंज में कुल 47 लोगों की मौत हुई है. हालांकि कल तक डीजीपी की ओर से सरकारी आंकड़ा 25 बताया गया था. जिसमें सिवान में 20 और सारण में 5 बताया गया था. हालांकि सारण में आज आंकड़ा 5 से बढ़कर 7 हो गया है. दो मौत गोपालगंज में हुई है. यानि 27 मौत सरकारी आंकड़ा के अनुसार हुई है.
तेजस्वी यादव ने भी लगाए गंभीर आरोपः तेजस्वी यादव भी पिछली साल की घटना पर चुप थे वे, क्योंकि वे सत्ता में थे. इसबार विपक्ष में हैं तो उन्होंने जदयू पर शराब बेचने का आरोप लगा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि कई जगह जदयू कार्यकर्ता शराब बेचते पकड़े गए हैं. इसलिए ना तो माफिया पर कार्रवाई हुई और ना ही बड़े अधिकारी पर कोई कार्रवाई हुई. तेजस्वी यादव ने कहा कि शराबबंदी लागू हुए कई साल बीत गए लेकिन शराब पर पाबंदी नहीं लगी. तेजस्वी यादव ने शराबकांड के लिए नीतीश सरकार को लिए जिम्मेदार ठहराया है.
सत्ता में आते ही विजय सिन्हा के बदले सुर, ये रहा सबूत-
- सीतामढ़ी शराबकांड पर विजय सिन्हा ने सरकार पर साधा निशाना, नीतीश और तेजस्वी से मांगा इस्तीफा
- 'सत्ता में बैठे लोग दारू-बालू के खेल में लिप्त'.. नेता प्रतिपक्ष ने लगाया बड़ा आरोप, दरभंगा में पीड़ित परिवार से की मुलाकात
- 'प्रशासनिक अराजकता का परिणाम है जहरीली शराब से मौत', सरकार पर बरसे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
- शराबकांड के पीड़ित परिवार से मिले नेता प्रतिपक्ष, घटना को बताया 'नरसंहार'
- नीतीश सरकार के खिलाफ BJP का हल्ला बोल, छपरा शराब कांड को लेकर विधानसभा परिसर में धरना-प्रदर्शन
- 'तुम लोग शराबी हो गए हो' : विजय सिन्हा बोले- 'विधायकों का ब्लड टेस्ट कराएं नीतीश सरकार'