पटना : बिहार में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें लोगों की जान भी जा रही हैं. बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए नीतीश सरकार ने घायल व्यक्ति की मदद पहुंचाने वालों को पहले 5000 प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी, लेकिन अब उसे बढ़ाकर ₹10000 कर दिया गया है.
घायल को मदद करने पर केंद्र भी दे रहा 5000 : परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि घायल व्यक्ति के लिए शुरू का एक घंटा महत्वपूर्ण होता है, उसमें जान बच सकती है. इसलिए हम लोगों ने घायलों को मदद करने वाले लोगों को पुरस्कृत करने का काम शुरू किया था. पहले 5000 हम लोग दे रहे थे लेकिन अब उसे बढ़ाकर 10000 कर दिए हैं. बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें रिस्पांस दिखाया है. शीला मंडल ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से भी बिहार की पहल को अडॉप्ट किया गया है. वहां भी 5000 रुपये घायलों को मदद पहुंचाने वाले लोगों को दी जा रही है.
''पहले लोग आगे नहीं आते थे लेकिन हम लोगों ने जो पहल की है उसके कारण लोग मदद कर रहे हैं. उनसे कोई पूछताछ भी नहीं की जा रही है. लोगों की मदद करना मानवता है और कोई भी दुर्घटना का शिकार हो सकता है, इसलिए हम तो अपील करेंगे कि अधिक से अधिक संख्या में लोग अपनी भागीदारी दें. यदि कोई घटना होती है तो उसमें तुरंत मदद करें.''- शीला मंडल, परिवहन मंत्री, बिहार सरकार
दुर्घटना में घायल की मदद करने से पहले बचते थे लोग : बता दें कि दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचने वालों को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती थी इसलिए लोग चाह कर भी घायल लोगों की मदद करने से बचते थे लेकिन अब सरकार ने जो पहल की है उससे घायलों को तुरंत मदद मिल रहा है और उनकी जान भी बच रही है. घायल को मदद पहुंचाने वाले लोगों को पुरस्कार की राशि भी मिल रही है.
कैसे मिलता है रुपया ? : परिवहन विभाग की ओर से दुर्घटना में घायल की मदद करने वालों को 10000 देने का फैसला है. इसके लिए घायल व्यक्ति को समय पर पहुंचने वाले के बारे में पुलिस रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजती है. पुलिस की जांच में पुष्टि होने के बाद ही परिवहन विभाग की ओर से डीएम के माध्यम से रकम मदद पहुंचाने वाले लोगों को दी जाती है. प्रशस्ति पत्र भी दिया जाता है. एक से अधिक आदमी होने पर रकम बराबर बराबर हिस्सों में बांट दिया जाता है.
ये भी पढ़ें :-
Patna Traffic Rules : गाड़ी चलाते समय मोबाइल से बात किया तो देना पड़ जाएगा भारी जुर्माना.. आज से लागू
स्कूल बस संचालक सावधान! परिवहन विभाग चलाएगा विशेष अभियान, देख लें अपने व्हीकल के कागजात