ETV Bharat / state

BPSC ने मानी अभ्यर्थियों की मांग, बोले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी- 'सरकार साथ..तैयारी में जुटें छात्र' - DEPUTY CM SAMRAT CHOUDHARY

सम्राट चौधरी ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की जो मांग थी उसपर आयोग ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया. सरकार छात्रों के साथ खड़ी है-

सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार
सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2024, 3:53 PM IST

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने साफ किया कि BPSC कार्यालय के सामने शुक्रवार को जो अभ्यार्थी प्रदर्शन कर रहे थे, उनकी जो मांग थी, सरकार ने उसे मान लिया है. आयोग ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है. बिहार सरकार उन छात्रों के साथ है, जो बीपीएससी की परीक्षा दे रहे हैं या उसकी तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने छात्रों से अपील किया कि जो बात आप कह रहे थे, जिसके लिए आप प्रदर्शन कर रहे थे, आयोग ने उस पर अपना पत्र जारी कर दिया है. अब छात्र को अपनी परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए.

''BPSC छात्रों की मांगों का हल निकाला जा चुका है. सरकार छात्रों के साथ खड़ी है. जैसे ही बच्चों ने सवाल खड़े किये बीपीएससी के द्वारा जवाब दिया गया. जो हमारे बच्चे हैं वो बीपीएससी की परीक्षा पर फोकस करें. यही उनसे हमारा आग्रह है.''- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार (ETV Bharat)

'BPSC छात्रों के साथ सरकार' : सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के जो छात्र हैं निश्चित तौर पर उसके भविष्य की चिंता हम लोगों को भी है. अगर कहीं भी कोई समस्या होती है, तो उसका निदान सरकार फौरन करती है. कल जो कुछ भी हुआ, जिस तरह से आंदोलन हुआ, प्रदर्शन हुआ या जो कुछ हुआ आयोग ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है. वहीं जब उनसे दरभंगा में राम बारात पर हुए पत्थरबाजी पर सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.

'देश में कहीं भी इंडिया गठबंधन नहीं' : लेकिन जब उनसे सवाल किया गया कि इंडिया गठबंधन को लेकर ममता बनर्जी कह रही हैं कि इंडिया गठबंधन चलाने वालों से यह गठबंधन संभल नहीं रहा है, तो इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि देश भर में कहीं भी इंडिया गठबंधन नहीं है. कहीं भी विपक्ष एकजुट नहीं है. जहां भी विपक्ष एकजुट हुआ है आप देखिए चुनाव का परिणाम किस तरह का आया है. महाराष्ट्र में क्या कुछ हुआ? बिहार में उपचुनाव में क्या कुछ हुआ? सब कुछ तो साफ दिख रहा है. तो फिर गठबंधन किस बात का?

''विपक्ष के लोग ऐसे ही कुछ से कुछ कहते रहते हैं. सच्चाई यही है कि विपक्ष के जितने भी दल हैं सब अपने अलग-अलग राजनीति करते हैं. अपने हिसाब से राजनीति कर सत्ता में बना रहना चाहते हैं, लेकिन देश की जनता देखती है कि किस तरह की राजनीति करके वह लोग देश को पीछे धकेलना का काम किया है. वैसे लोगों का साथ कभी भी देश की जनता नहीं दे सकती है. जनता पूरे तरह से एनडीए के साथ है.''- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

'विपक्ष सिर्फ अफवाह फैलाने का काम कर रहा' : कुल मिलाकर देखें तो उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जहां एक तरफ साफ स्पष्ट कर दिया कि बिहार के छात्रों को किसी भी तरह की दिक्कत वर्तमान सरकार नहीं होने देगी. उनके हित को लेकर जो भी काम होगा वह किया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष के लोग सिर्फ और सिर्फ अफवाह फैलाने का काम करते हैं. वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया और कहा कि पूरे देश में कहीं भी विपक्ष एक जुट नहीं है. यही कारण है कि ममता बनर्जी अपनी तरह से इंडिया गठबंधन में राजनीति करना चाहती हैं. इसका मतलब साफ है कि इंडिया गठबंधन के सभी दल का नजरिया अलग-अलग है. किसी भी सूरत में वो एक नहीं हो सकते हैं.

नॉर्मलाइजेशन पर बीपीएससी की बड़ी घोषणा : बता दें कि 70वीं बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ छात्रों ने पटना में महाआंदोलन किया हुआ था, जिसके खिलाफ पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. छात्रों पर लाठीचार्ज से मामले ने तूल पकड़ लिया. इस मामले में छात्रों की मांगों को बीपीएससी बयान जारी कर स्पष्ट किया कि नॉर्मलाइजेशन 70वीं में नहीं बल्कि 71 में लागू करने का विचार किया जा रहा है. बीपीएससी ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें.

ये भी पढ़ें- BPSC अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कई घायल, हिरासत में छात्र नेता दिलीप

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने साफ किया कि BPSC कार्यालय के सामने शुक्रवार को जो अभ्यार्थी प्रदर्शन कर रहे थे, उनकी जो मांग थी, सरकार ने उसे मान लिया है. आयोग ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है. बिहार सरकार उन छात्रों के साथ है, जो बीपीएससी की परीक्षा दे रहे हैं या उसकी तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने छात्रों से अपील किया कि जो बात आप कह रहे थे, जिसके लिए आप प्रदर्शन कर रहे थे, आयोग ने उस पर अपना पत्र जारी कर दिया है. अब छात्र को अपनी परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए.

''BPSC छात्रों की मांगों का हल निकाला जा चुका है. सरकार छात्रों के साथ खड़ी है. जैसे ही बच्चों ने सवाल खड़े किये बीपीएससी के द्वारा जवाब दिया गया. जो हमारे बच्चे हैं वो बीपीएससी की परीक्षा पर फोकस करें. यही उनसे हमारा आग्रह है.''- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार (ETV Bharat)

'BPSC छात्रों के साथ सरकार' : सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के जो छात्र हैं निश्चित तौर पर उसके भविष्य की चिंता हम लोगों को भी है. अगर कहीं भी कोई समस्या होती है, तो उसका निदान सरकार फौरन करती है. कल जो कुछ भी हुआ, जिस तरह से आंदोलन हुआ, प्रदर्शन हुआ या जो कुछ हुआ आयोग ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है. वहीं जब उनसे दरभंगा में राम बारात पर हुए पत्थरबाजी पर सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.

'देश में कहीं भी इंडिया गठबंधन नहीं' : लेकिन जब उनसे सवाल किया गया कि इंडिया गठबंधन को लेकर ममता बनर्जी कह रही हैं कि इंडिया गठबंधन चलाने वालों से यह गठबंधन संभल नहीं रहा है, तो इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि देश भर में कहीं भी इंडिया गठबंधन नहीं है. कहीं भी विपक्ष एकजुट नहीं है. जहां भी विपक्ष एकजुट हुआ है आप देखिए चुनाव का परिणाम किस तरह का आया है. महाराष्ट्र में क्या कुछ हुआ? बिहार में उपचुनाव में क्या कुछ हुआ? सब कुछ तो साफ दिख रहा है. तो फिर गठबंधन किस बात का?

''विपक्ष के लोग ऐसे ही कुछ से कुछ कहते रहते हैं. सच्चाई यही है कि विपक्ष के जितने भी दल हैं सब अपने अलग-अलग राजनीति करते हैं. अपने हिसाब से राजनीति कर सत्ता में बना रहना चाहते हैं, लेकिन देश की जनता देखती है कि किस तरह की राजनीति करके वह लोग देश को पीछे धकेलना का काम किया है. वैसे लोगों का साथ कभी भी देश की जनता नहीं दे सकती है. जनता पूरे तरह से एनडीए के साथ है.''- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

'विपक्ष सिर्फ अफवाह फैलाने का काम कर रहा' : कुल मिलाकर देखें तो उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जहां एक तरफ साफ स्पष्ट कर दिया कि बिहार के छात्रों को किसी भी तरह की दिक्कत वर्तमान सरकार नहीं होने देगी. उनके हित को लेकर जो भी काम होगा वह किया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष के लोग सिर्फ और सिर्फ अफवाह फैलाने का काम करते हैं. वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया और कहा कि पूरे देश में कहीं भी विपक्ष एक जुट नहीं है. यही कारण है कि ममता बनर्जी अपनी तरह से इंडिया गठबंधन में राजनीति करना चाहती हैं. इसका मतलब साफ है कि इंडिया गठबंधन के सभी दल का नजरिया अलग-अलग है. किसी भी सूरत में वो एक नहीं हो सकते हैं.

नॉर्मलाइजेशन पर बीपीएससी की बड़ी घोषणा : बता दें कि 70वीं बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ छात्रों ने पटना में महाआंदोलन किया हुआ था, जिसके खिलाफ पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. छात्रों पर लाठीचार्ज से मामले ने तूल पकड़ लिया. इस मामले में छात्रों की मांगों को बीपीएससी बयान जारी कर स्पष्ट किया कि नॉर्मलाइजेशन 70वीं में नहीं बल्कि 71 में लागू करने का विचार किया जा रहा है. बीपीएससी ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें.

ये भी पढ़ें- BPSC अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कई घायल, हिरासत में छात्र नेता दिलीप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.