पटना: बिहार सरकार ने 10 अधिकारियों को उनकी ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद पोस्टिंग कर दी है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से गुरुवार की देर रात अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. जारी की गई अधिसूचना के अनुसार 2022 बैच के 10 आईएएस अधिकारियों को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) बनाया गया है.
गौरव बने पटना सदर के अनुमंडल अधिकारी: बिहार कैडर के इन सभी अधिकारियों का अनिवार्य सेवाकालीन व्यावसायिक प्रशिक्षण चरण-2 पूरा हो गया है. 2022 बैच के आईएएस अधिकारी गौरव कुमार को पटना सदर का अनुमंडल अधिकारी बनाया गया है. 2022 बैच की ही दिव्या शक्ति को दानापुर का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है. श्रेया श्री को मुजफ्फरपुर पश्चिमी का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है.
नितिन को मिला बिहार शरीफ अनुमंडल: पार्थ गुप्ता को पूर्णिया का अनुमंडल अधिकारी बनाया गया है. आशीष कुमार को सोनपुर का अनुमंडल अधिकारी बनाया गया है. किसलय कुशवाहा को महुआ का अनुमंडल अधिकारी बनाया गया है. ऋतुराज प्रताप सिंह को नवगछिया का अनुमंडल अधिकारी बनाया गया है. गौरव कुमार को बगहा का अनुमंडल अधिकारी बनाया गया है. काजले वैभव नितिन को बिहार शरीफ का अनुमंडल अधिकारी बनाया गया है और श्वेता भारती को मोतिहारी सदर, का अनुमंडल अधिकारी बनाया गया है.
आईएएस अफसरों का तबादला: गौरतलब हो कि हाल ही में बिहार में 5 आईएएस अफसरों का तबादला हुआ. इसमें सबसे चौंकाने वाला ट्रांसफर पटना के कमिश्नर कुमार रवि का था. रविवार को कुमार रवि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अलग-अलग जगहों पर मौजूद थे,. शाम होते ही अचानक उनका तबादला सीधे सीएम सचिवालय में कर दिया गया. इसके साथ 2001 बैच के आईएएस अधिकारी मयंक वरवड़े को पटना के नए कमिश्नर का पद सौंपा गया.