पटनाः बिहार विधानसभा फ्लोर टेस्ट में राजद के तीन विधायक सत्ता पक्ष के साथ दिखे. शिवहर से राजद विधायक चेतन आनंद, मोकामा से राजद विधायक नीलम देवी और सूर्यगढ़ा से राजद विधायक प्रह्लाद यादव ये तीनों विधायक सत्ता पक्ष के दीर्घा में बैठने नजर आए. कार्यावही से पहले चेतन आनंद ने नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी.
राजद ने लगाया आरोपः कार्यवाही शुरू होने से पहले राजद ने एनडीए सरकार पर उनके विधायक को तोड़ने का आरोप लगाया था. प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा था कि उनके दो विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी को वोट नहीं करने की धमकी की दी गई है. दोनों को सत्ता पक्ष के सचेतक के कमरे में देखा गया है. इस विधायकों में एक और नाम प्रह्लाद यादव का भी जुड़ गया.
एनडीए का दावा-'बहुमत से ज्यादा विधायक': का दावा सोमवार को विधानसभा में एनडीए सरकार को बहुमत पास करना है. इसको लेकर खेला होने की चर्चा कई दिनों से चल रही है. महागठबंधन के नेताओं का दावा है कि उनके विधायक उनके साथ हैं. बहुमत साबित करने में खेला हो जाएगा. दूसरी ओर एनडीए के नेता भी दावा कर रहे हैं कि उनके पास बहुमत से ज्यादा विधायक हैं.
रविवार की शाम तेजस्वी आवास पहुंची थी पुलिसः बता दें कि फ्लोर टेस्ट के पहले ही तेजस्वी यादव के आवास से विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी को प्रशासन अपने साथ ले गई थी. दरअसल, पुलिस को शिकायत मिली थी. अंशुमन आनंद ने शिकायत की थी कि उनके भाई चेतन आनंद लापता हैं. उन्हें अगवा कर तेजस्वी यादव के आवास में रखा गया है. इसके बाद काफी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंची प्रशासन की टीम ने चेतन आनंद को अपने साथ ले गई.
यह भी पढ़ेंः भारी संख्या में तेजस्वी आवास पहुंची पुलिस, RJD MLA चेतन आनंद को अगवा करने का आरोप