ETV Bharat / state

कोसी में समाया पूर्णिया का शमशाद, मौत का लाइव वीडियो आया सामने - Live video of death

Drowning In Kosi River: बिहार के पूर्णिया से एक दिलदहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक जिंदगी कोसी में डूबती नजर आ रही है. शमशाद शौच के लिए गया था, तभी उसका पैर फिसला और वह कोसी नदी में जा गिरा. आस-पास कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की.

Live video of death
पूर्णिया में मौत का लाइव वीडियो (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 3, 2024, 2:10 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 3:04 PM IST

पूर्णिया: बिहार कई जिले जलमग्न हैं. कोसी और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं. इसके कारण लोगों से तटीय इलाकों में ना जाने की प्रशासन लगातार अपील कर रहा है. नदी में पानी का प्रवाह कितना तेज है और कब कहां अनहोनी हो जाए कोई नहीं जानता. ऐसा ही एक दर्दनाक वाक्या पूर्णिया में हुआ है. शमशाद नाम का युवक शौच के लिए गया था. तभी उसका पैर फिसला और वह सीधे कोसी नदी में जा गिरा.

पूर्णिया से मौत का लाइव वीडियो: कसबा में शमशाद के अलावा बायसी में भी एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई है. शमशाद के कोसी में डूबने का लाइव वीडियो सामने आया है. शमशाद पानी की तेज धार में बहता जा रहा है. उसे डूबते हुए कई लोगों ने देखा, लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं की. इसके पीछे का कारण लोगों की मजबूरी भी हो सकती है. हो सकता है कि उस समय मौजूद स्थानीय लोगों को तैरना नहीं आता होगा.

मौत का लाइव (ETV Bharat)

कोसी में डूबने से शमशाद की मौत: वीडियो में साफ दिख रहा है कि शमशाद पानी में बह रहा है. आस-पास मौजूद लोग उसे साइड में आने के लिए कह रहे हैं. चारों तरफ चीख पुकार मची है, लेकिन शमशाद धीरे-धीरे करके मौत की तरफ बढ़ता चला गया. सबसे बड़ा सवाल ये कि जब नदियां उफान पर हैं तो आखिर प्रशाशन की ओर से तटों पर किसी तरह की कोई सुरक्षा की व्यवस्था क्यों नहीं की गई? अगर एसडीआरएफ की टीम मौजूद होती तो शायद शमशाद को बचाया जा सकता था.

Live video of death
कुछ ही मिनटों में डूब गया शमशाद (ETV Bharat)

दो दोस्तों की सौरा नदी में डूबने से मौत: बता दें कि पूर्णिया में विभिन्न स्थानों में नदी में डूबने से चार युवकों की मौत हो गई है. हादसे सदर थाना क्षेत्र कसबा और बौसी थाना क्षेत्र में हुई है. पहली घटना सदर थाना के कालीघाट सौरा नदी की है, जहां बर्थडे बॉय मयंक को बचाने के चक्कर में साथ में मौजूद दो दोस्त शुभम और निगम, सौरा नदी में डूब गए. अभी तक दोनों का शव बरामद नहीं हुआ है.

बर्थडे बॉय को बचाने के चक्कर में गई जान: घटना के बाबत शुभम के चाचा सूरज ने कहा कि कल मयंक का बर्थ डे था. मयंक, शुभम और निगम तीनों दोस्त कोचिंग पढ़ने बालूघाट गए थे. इसके बाद तीनों नहाने के लिए सिटी कालीघाट पहुंच गए. जब तीनों नहाने लगे तो बर्थडे बॉय मयंक डूबने लगा.

"मयंक को बचाने के दौरान शुभम और निगम गहरे पानी में चले गये. मयंक को तो बचा लिया गया लेकिन शुभम और निगम सौरा नदी में डूब गए. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन अब तक दोनों का कुछ पता नहीं चला है."- सूरज शर्मा, शुभम के चाचा

Live video of death
शमशाद की मौत के प्रत्यक्षदर्शी (ETV Bharat)

प्रशासन पर परिजनों का लापरवाही बरतने का आरोप: दोनों शुभम और निगर के परिजन परेशान हैं. परिजनों का कहना है कि सौरा नदी में हजारों लोग नहाने के लिए आते हैं. अभी नदी में उफान है. इसके बावजूद सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. बता दें कि नदी और तालाबों में जब पानी अधिक रहता है तो लोगों को उससे बचना चाहिए. प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे गहरे पानी में ना जाएं. बावजूद उसके ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.

ये भी पढ़ें

'सुनो.. सुनो.. सुनो.. पुनपुन नदी के आसपास कभी भी गांव में घुस सकता है पानी', SDRF की पेट्रोलिंग - SDRF in Punpun river

'स्थिति बहुत भयावह है.. प्रधानमंत्री को भी हालात से अवगत करवाऊंगा', सहरसा में बाढ़ पीड़ितों से मिले चिराग - Bihar Flood

बिहार में बाढ़ से हाहाकार! CM नीतीश ने एरियल सर्वे कर लिया हालात का जायजा - Bihar Flood

पूर्णिया: बिहार कई जिले जलमग्न हैं. कोसी और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं. इसके कारण लोगों से तटीय इलाकों में ना जाने की प्रशासन लगातार अपील कर रहा है. नदी में पानी का प्रवाह कितना तेज है और कब कहां अनहोनी हो जाए कोई नहीं जानता. ऐसा ही एक दर्दनाक वाक्या पूर्णिया में हुआ है. शमशाद नाम का युवक शौच के लिए गया था. तभी उसका पैर फिसला और वह सीधे कोसी नदी में जा गिरा.

पूर्णिया से मौत का लाइव वीडियो: कसबा में शमशाद के अलावा बायसी में भी एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई है. शमशाद के कोसी में डूबने का लाइव वीडियो सामने आया है. शमशाद पानी की तेज धार में बहता जा रहा है. उसे डूबते हुए कई लोगों ने देखा, लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं की. इसके पीछे का कारण लोगों की मजबूरी भी हो सकती है. हो सकता है कि उस समय मौजूद स्थानीय लोगों को तैरना नहीं आता होगा.

मौत का लाइव (ETV Bharat)

कोसी में डूबने से शमशाद की मौत: वीडियो में साफ दिख रहा है कि शमशाद पानी में बह रहा है. आस-पास मौजूद लोग उसे साइड में आने के लिए कह रहे हैं. चारों तरफ चीख पुकार मची है, लेकिन शमशाद धीरे-धीरे करके मौत की तरफ बढ़ता चला गया. सबसे बड़ा सवाल ये कि जब नदियां उफान पर हैं तो आखिर प्रशाशन की ओर से तटों पर किसी तरह की कोई सुरक्षा की व्यवस्था क्यों नहीं की गई? अगर एसडीआरएफ की टीम मौजूद होती तो शायद शमशाद को बचाया जा सकता था.

Live video of death
कुछ ही मिनटों में डूब गया शमशाद (ETV Bharat)

दो दोस्तों की सौरा नदी में डूबने से मौत: बता दें कि पूर्णिया में विभिन्न स्थानों में नदी में डूबने से चार युवकों की मौत हो गई है. हादसे सदर थाना क्षेत्र कसबा और बौसी थाना क्षेत्र में हुई है. पहली घटना सदर थाना के कालीघाट सौरा नदी की है, जहां बर्थडे बॉय मयंक को बचाने के चक्कर में साथ में मौजूद दो दोस्त शुभम और निगम, सौरा नदी में डूब गए. अभी तक दोनों का शव बरामद नहीं हुआ है.

बर्थडे बॉय को बचाने के चक्कर में गई जान: घटना के बाबत शुभम के चाचा सूरज ने कहा कि कल मयंक का बर्थ डे था. मयंक, शुभम और निगम तीनों दोस्त कोचिंग पढ़ने बालूघाट गए थे. इसके बाद तीनों नहाने के लिए सिटी कालीघाट पहुंच गए. जब तीनों नहाने लगे तो बर्थडे बॉय मयंक डूबने लगा.

"मयंक को बचाने के दौरान शुभम और निगम गहरे पानी में चले गये. मयंक को तो बचा लिया गया लेकिन शुभम और निगम सौरा नदी में डूब गए. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन अब तक दोनों का कुछ पता नहीं चला है."- सूरज शर्मा, शुभम के चाचा

Live video of death
शमशाद की मौत के प्रत्यक्षदर्शी (ETV Bharat)

प्रशासन पर परिजनों का लापरवाही बरतने का आरोप: दोनों शुभम और निगर के परिजन परेशान हैं. परिजनों का कहना है कि सौरा नदी में हजारों लोग नहाने के लिए आते हैं. अभी नदी में उफान है. इसके बावजूद सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. बता दें कि नदी और तालाबों में जब पानी अधिक रहता है तो लोगों को उससे बचना चाहिए. प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे गहरे पानी में ना जाएं. बावजूद उसके ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.

ये भी पढ़ें

'सुनो.. सुनो.. सुनो.. पुनपुन नदी के आसपास कभी भी गांव में घुस सकता है पानी', SDRF की पेट्रोलिंग - SDRF in Punpun river

'स्थिति बहुत भयावह है.. प्रधानमंत्री को भी हालात से अवगत करवाऊंगा', सहरसा में बाढ़ पीड़ितों से मिले चिराग - Bihar Flood

बिहार में बाढ़ से हाहाकार! CM नीतीश ने एरियल सर्वे कर लिया हालात का जायजा - Bihar Flood

Last Updated : Oct 3, 2024, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.