ETV Bharat / state

पटना जंक्शन के पास होली पार्टी में जाम छलकाते पकड़े गए कई रेलवे कर्मी, उत्पाद विभाग ने किया गिरफ्तार - Liquor party in Patna - LIQUOR PARTY IN PATNA

Liquor Party In Patna: उत्पाद विभाग ने पटना में कई रेलवे कर्मियों को होली के नाम पर शराब पार्टी करते गिरफ्तार किया है. विभाग की इस कार्रवाई के बाद से हड़कंप मचा हुआ है.

पटना में शराब पार्टी
पटना में शराब पार्टी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 24, 2024, 2:18 PM IST

पटना: होली और लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. उत्पाद विभाग ने पटना जंक्शन के पास स्थित पावर हाउस के एक कमरे में छापामारी कर होली पार्टी में जाम छलकाते 5 रेलवे कर्मियों के साथ कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.

होली के नाम पर शराब पार्टी: दरअसल होली से पहले रेलवे व अन्य कर्मियों द्वारा शराब पार्टी की जा रही थी. रेलवे कर्मियों ने जीआरपी के बगल में पावर हाउस के मेन गेट को अंदर से बंद कर दिया था. सभी एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर, होली की मस्ती में डूबे हुए थे और जाम से जाम टकरा रहे थे.

उत्पाद विभाग ने डाला रंग में भंग: इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने होली के रंग में भंग डालते हुए चारों तरफ से पावर हाउस को घेर लिया और सभी को गिरफ्तार कर लिया. मौके से पांच इंजीनियर, दो हेल्पर और एक मिस्त्री समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें कई अधिकारियों के शराब पीने की पुष्टि भी की गई है.

मौके से कई रेलवे कर्मी गिरफ्तार: गिरफ्तार रेलवे कर्मियों में चंदन कुमार, अविनाश अधिकारी, संजय कुमार सिंह, प्रवीण कुमार टोप्पो, दो हेल्पर राकेश कुमार और रितेश कुमार के साथ फाइटर वीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी पटना जंक्शन पर ही तैनात हैं. सभी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन: बता दें कि इन दिनों उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा लगातार शराब माफियाओं और शराबियों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई है. हालांकि बताया गया कि वहीं पर बगल में जीआरपी थाना है, इसके बावजूद सभी बेखौफ शराब पार्टी कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: डीएमसीएच शराब पार्टी में नया मोड़, आरोपी डॉ सलीम की पत्नी बोलीं- 'गेस्ट हाउस का कमरा पति के नाम बुक हो ही नहीं सकता'

पटना: होली और लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. उत्पाद विभाग ने पटना जंक्शन के पास स्थित पावर हाउस के एक कमरे में छापामारी कर होली पार्टी में जाम छलकाते 5 रेलवे कर्मियों के साथ कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.

होली के नाम पर शराब पार्टी: दरअसल होली से पहले रेलवे व अन्य कर्मियों द्वारा शराब पार्टी की जा रही थी. रेलवे कर्मियों ने जीआरपी के बगल में पावर हाउस के मेन गेट को अंदर से बंद कर दिया था. सभी एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर, होली की मस्ती में डूबे हुए थे और जाम से जाम टकरा रहे थे.

उत्पाद विभाग ने डाला रंग में भंग: इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने होली के रंग में भंग डालते हुए चारों तरफ से पावर हाउस को घेर लिया और सभी को गिरफ्तार कर लिया. मौके से पांच इंजीनियर, दो हेल्पर और एक मिस्त्री समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें कई अधिकारियों के शराब पीने की पुष्टि भी की गई है.

मौके से कई रेलवे कर्मी गिरफ्तार: गिरफ्तार रेलवे कर्मियों में चंदन कुमार, अविनाश अधिकारी, संजय कुमार सिंह, प्रवीण कुमार टोप्पो, दो हेल्पर राकेश कुमार और रितेश कुमार के साथ फाइटर वीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी पटना जंक्शन पर ही तैनात हैं. सभी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन: बता दें कि इन दिनों उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा लगातार शराब माफियाओं और शराबियों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई है. हालांकि बताया गया कि वहीं पर बगल में जीआरपी थाना है, इसके बावजूद सभी बेखौफ शराब पार्टी कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: डीएमसीएच शराब पार्टी में नया मोड़, आरोपी डॉ सलीम की पत्नी बोलीं- 'गेस्ट हाउस का कमरा पति के नाम बुक हो ही नहीं सकता'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.