ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार दिल्ली रवाना, PM मोदी से कर सकते हैं मुलाकात - NITISH KUMAR DELHI VISIT

बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर गए हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात हो सकती है.

Nitish Kumar
नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 16, 2025, 1:18 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम का ये दौरा दो दिनों का है. सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है. ऐसे में मुमकिन है कि 17 फरवरी यानी सोमवार को पीएम से उनकी मुलाकात हो. दिल्ली जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने भी कहा है कि प्रधानमंत्री से मुलाकात 17 फरवरी को संभव है.

सीएम के दिल्ली दौरे पर चर्चा का बाजार गरम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अचानक दिल्ली दौरे से बिहार में सियासी पारा भी चढ़ गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी और एनडीए काफी उत्साहित है और नीतीश कुमार भी चाहते हैं कि समय से पहले बिहार का चुनाव हो जाए. ऐसे में चर्चा है कि सीएम इसको लेकर भी पीएम मोदी से बातचीत कर सकते हैं.

Nitish Kumar
नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर कयासबाजी (ETV Bharat)

पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम!: लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा उपचुनाव में भी बिहार में एनडीए का शानदार प्रदर्शन हुआ है. वहीं दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद अब इसे भुनाने की कोशिश के तहत बिहार विधानसभा चुनाव को समय से पहले कराने की तैयारी है. विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री दिल्ली में प्रधानमंत्री से बातचीत कर सकते हैं. मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे में जेडीयू नेताओं से भी बातचीत होगी और फिर बीजेपी नेताओं से मिलेंगे.

Nitish Kumar
पीएम मोदी से मिल सकते हैं नीतीश कुमार (ETV Bharat)

समय से पहले चुनाव को लेकर कयास तेज: वैसे तो अक्टूबर-नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव होना तय है लेकिन एनडीए नेताओं को लगता है कि पहले चुनाव होने से उन्हें लाभ मिल सकता है. इसलिए बिहार विधानसभा चुनाव के पहले होने के कयास लगाए जाने लगे हैं. मुख्यमंत्री के दौरे से राजनीतिक हलचल बढ़ने लगी है. वैसे बताया जा रहा है कि आज मुख्यमंत्री एक शादी समारोह में भाग लेंगे.

17 को प्रगति यात्रा स्थगित: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दोनों प्रगति यात्रा कर रहे हैं. आज वह आरा में है. आरा में प्रगति यात्रा के बाद ही शाम में दिल्ली रवाना होंगे और 17 तारीख को मुख्यमंत्री की कोई यात्रा नहीं है. फिर 18 फरवरी से यात्रा शुरू होगी. इसलिए मुख्यमंत्री 17 फरवरी को शाम तक पटना लौट आएंगे, ऐसी जानकारी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें:

क्या समय से पहले होगा विधानसभा का चुनाव? CM नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर कयासबाजी शुरू

चुनावी साल में फिर से शुरू हुई 'जाति' रैलियां, कुर्मी रैली से नीतीश कुमार को ताकत देने की तैयारी!

'गंगाजल से मोदी ने नीतीश को किया पवित्र.. फिर बनाया मुख्यमंत्री' बीजेपी नेता का विवादास्पद बयान

चुनावी मौसम में नीतीश ने की सौगातों की बारिश! बक्सर के 36 हजार से अधिक घरों तक पहुंचा गंगा का शुद्ध पेयजल

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम का ये दौरा दो दिनों का है. सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है. ऐसे में मुमकिन है कि 17 फरवरी यानी सोमवार को पीएम से उनकी मुलाकात हो. दिल्ली जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने भी कहा है कि प्रधानमंत्री से मुलाकात 17 फरवरी को संभव है.

सीएम के दिल्ली दौरे पर चर्चा का बाजार गरम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अचानक दिल्ली दौरे से बिहार में सियासी पारा भी चढ़ गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी और एनडीए काफी उत्साहित है और नीतीश कुमार भी चाहते हैं कि समय से पहले बिहार का चुनाव हो जाए. ऐसे में चर्चा है कि सीएम इसको लेकर भी पीएम मोदी से बातचीत कर सकते हैं.

Nitish Kumar
नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर कयासबाजी (ETV Bharat)

पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम!: लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा उपचुनाव में भी बिहार में एनडीए का शानदार प्रदर्शन हुआ है. वहीं दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद अब इसे भुनाने की कोशिश के तहत बिहार विधानसभा चुनाव को समय से पहले कराने की तैयारी है. विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री दिल्ली में प्रधानमंत्री से बातचीत कर सकते हैं. मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे में जेडीयू नेताओं से भी बातचीत होगी और फिर बीजेपी नेताओं से मिलेंगे.

Nitish Kumar
पीएम मोदी से मिल सकते हैं नीतीश कुमार (ETV Bharat)

समय से पहले चुनाव को लेकर कयास तेज: वैसे तो अक्टूबर-नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव होना तय है लेकिन एनडीए नेताओं को लगता है कि पहले चुनाव होने से उन्हें लाभ मिल सकता है. इसलिए बिहार विधानसभा चुनाव के पहले होने के कयास लगाए जाने लगे हैं. मुख्यमंत्री के दौरे से राजनीतिक हलचल बढ़ने लगी है. वैसे बताया जा रहा है कि आज मुख्यमंत्री एक शादी समारोह में भाग लेंगे.

17 को प्रगति यात्रा स्थगित: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दोनों प्रगति यात्रा कर रहे हैं. आज वह आरा में है. आरा में प्रगति यात्रा के बाद ही शाम में दिल्ली रवाना होंगे और 17 तारीख को मुख्यमंत्री की कोई यात्रा नहीं है. फिर 18 फरवरी से यात्रा शुरू होगी. इसलिए मुख्यमंत्री 17 फरवरी को शाम तक पटना लौट आएंगे, ऐसी जानकारी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें:

क्या समय से पहले होगा विधानसभा का चुनाव? CM नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर कयासबाजी शुरू

चुनावी साल में फिर से शुरू हुई 'जाति' रैलियां, कुर्मी रैली से नीतीश कुमार को ताकत देने की तैयारी!

'गंगाजल से मोदी ने नीतीश को किया पवित्र.. फिर बनाया मुख्यमंत्री' बीजेपी नेता का विवादास्पद बयान

चुनावी मौसम में नीतीश ने की सौगातों की बारिश! बक्सर के 36 हजार से अधिक घरों तक पहुंचा गंगा का शुद्ध पेयजल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.