ETV Bharat / state

बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी, मैट्रिक में लड़कियों ने मारी बाजी - BSEB 10th Compartment Result 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 29, 2024, 1:26 PM IST

BSEB 10th Compartment Result 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट के कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है.

बिहार बोर्ड
बिहार बोर्ड (ETV Bharat)

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज बुधवार को मैट्रिक और इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है. इसी के साथ शैक्षणिक सत्र 2024 का परीक्षा चक्र भी पूरा कर लिया गया है.

10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट आउट: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि समय पर इंटर और मैट्रिक के विशेष परीक्षा और कंपार्टमेंटल परीक्षाओं का परिणाम जारी होने से हजारों परीक्षार्थियों को आगे की कक्षाओं में नामांकन के लिए एक साल का इंतजार नहीं करना होगा. परीक्षार्थी इसी सत्र में उच्च कक्षा में नामांकन ले सकेंगे.

12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में 57.88% विद्यार्थी सफल : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जानकारी दी गई है कि इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2024 में 59.68 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं, जबकि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 में 57.88 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं.

10वीं विशेष परीक्षा में 63.72% विद्यार्थी सफल वहीं मैट्रिक की विशेष परीक्षा में 63.72% विद्यार्थी सफल हुए हैं जबकि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के एक अथवा दो विषयों में असफल विद्यार्थियों में 35.47 प्रतिशत विद्यार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा के तहत सफल हुए हैं.

एक क्लिक में जानें परिणाम: इंटरमीडिएट के परीक्षा फल को परीक्षार्थी www.seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर और मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट को परीक्षार्थी www.results.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट को डाउनलोड करके भविष्य के लिए सेव भी कर सकते हैं.

इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा का परिणाम: बिहार बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा में 620083 छात्र और 4768 छात्राएं समिति कुल 11051 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे. इसमें 3565 छात्र और 3030 छात्राएं समेत कुल 6595 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो उत्तरणता प्रतिशत 59.68% है.

29 अप्रैल से 11 मई तक हुई थी परीक्षा: वहीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 37090 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें छात्रों की संख्या 19076 और छात्राओं की संख्या 17314 रही. इसमें 21467 विद्यार्थी सफल हुए हैं जिसमें छात्रों की संख्या 11165 और छात्राओं की संख्या 10302 है जो सफलता का कुल प्रतिशत 57.88% है. परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल से 11 मई के बीच प्रदेश की 97 पर परीक्षा केंद्रों पर किया गया था.

मैट्रिक विशेष परीक्षा का रिजल्ट: वहीं मैट्रिक विशेष परीक्षा में कुल 11256 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें छात्रों की संख्या 5915 और छात्राओं की संख्या 5341 रही. इसमें 7172 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें छात्रों की संख्या 3951 और छात्राओं की संख्या 3221 रही. कुल उत्तीर्णता प्रतिशत 63.72% रहा.

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी: वहीं मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 42247 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें छात्रों की संख्या 18045 और छात्राओं की संख्या 24202 रही. इसमें कुल 14987 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिसमें छात्रों की संख्या 7049 और छात्राओं की संख्या 7938 रही. उत्तीर्णता प्रतिशत 35.47 प्रतिशत रहा. परीक्षा का आयोजन 4 मई से 11 मई तक प्रदेश के 119 परीक्षा केंद्रों पर किया गया.

पढ़ें-BSEB 12th Compartment Result 2023: इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी, 62.06 प्रतिशत छात्र सफल

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज बुधवार को मैट्रिक और इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है. इसी के साथ शैक्षणिक सत्र 2024 का परीक्षा चक्र भी पूरा कर लिया गया है.

10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट आउट: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि समय पर इंटर और मैट्रिक के विशेष परीक्षा और कंपार्टमेंटल परीक्षाओं का परिणाम जारी होने से हजारों परीक्षार्थियों को आगे की कक्षाओं में नामांकन के लिए एक साल का इंतजार नहीं करना होगा. परीक्षार्थी इसी सत्र में उच्च कक्षा में नामांकन ले सकेंगे.

12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में 57.88% विद्यार्थी सफल : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जानकारी दी गई है कि इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2024 में 59.68 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं, जबकि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 में 57.88 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं.

10वीं विशेष परीक्षा में 63.72% विद्यार्थी सफल वहीं मैट्रिक की विशेष परीक्षा में 63.72% विद्यार्थी सफल हुए हैं जबकि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के एक अथवा दो विषयों में असफल विद्यार्थियों में 35.47 प्रतिशत विद्यार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा के तहत सफल हुए हैं.

एक क्लिक में जानें परिणाम: इंटरमीडिएट के परीक्षा फल को परीक्षार्थी www.seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर और मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट को परीक्षार्थी www.results.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट को डाउनलोड करके भविष्य के लिए सेव भी कर सकते हैं.

इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा का परिणाम: बिहार बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा में 620083 छात्र और 4768 छात्राएं समिति कुल 11051 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे. इसमें 3565 छात्र और 3030 छात्राएं समेत कुल 6595 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो उत्तरणता प्रतिशत 59.68% है.

29 अप्रैल से 11 मई तक हुई थी परीक्षा: वहीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 37090 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें छात्रों की संख्या 19076 और छात्राओं की संख्या 17314 रही. इसमें 21467 विद्यार्थी सफल हुए हैं जिसमें छात्रों की संख्या 11165 और छात्राओं की संख्या 10302 है जो सफलता का कुल प्रतिशत 57.88% है. परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल से 11 मई के बीच प्रदेश की 97 पर परीक्षा केंद्रों पर किया गया था.

मैट्रिक विशेष परीक्षा का रिजल्ट: वहीं मैट्रिक विशेष परीक्षा में कुल 11256 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें छात्रों की संख्या 5915 और छात्राओं की संख्या 5341 रही. इसमें 7172 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें छात्रों की संख्या 3951 और छात्राओं की संख्या 3221 रही. कुल उत्तीर्णता प्रतिशत 63.72% रहा.

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी: वहीं मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 42247 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें छात्रों की संख्या 18045 और छात्राओं की संख्या 24202 रही. इसमें कुल 14987 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिसमें छात्रों की संख्या 7049 और छात्राओं की संख्या 7938 रही. उत्तीर्णता प्रतिशत 35.47 प्रतिशत रहा. परीक्षा का आयोजन 4 मई से 11 मई तक प्रदेश के 119 परीक्षा केंद्रों पर किया गया.

पढ़ें-BSEB 12th Compartment Result 2023: इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी, 62.06 प्रतिशत छात्र सफल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.