पटना : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और हिंसा को लेकर देश में और बिहार में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. आज राजधानी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने पार्टी कार्यालय से आयकर गोलंबर तक आक्रोश मार्च निकाला. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी आक्रोश मार्च में शामिल हुए.
''जिस तरह से बांग्लादेश में स्थित हैं, छोटे-छोटे बच्चों पर हिंसा की जा रही है, वह अफसोस जनक है. बांग्लादेश सरकार को इस पर तत्काल ध्यान देना चाहिए नहीं तो आगे जाकर स्थिति और खराब हो जाएगी.''- दिलीप जायसवाल, बीजेपी, प्रदेश अध्यक्ष
अल्पसंख्यक मोर्चा ने निकाला आक्रोश मार्च : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता आज सड़क पर उतरकर बांग्लादेश हाय हाय के नारे लगाते नजर आए. साथ ही कार्यकर्ताओं का भी कहना था कि बांग्लादेश में जो हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है वह कहीं से भी उचित नहीं है. बांग्लादेश सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.
दिलीप जायसवाल ने साधा निशाना : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि देखिए पूरे देश में खास करके हिंदुस्तान में जो लोग हैं वह बांग्लादेश की घटना से काफी गुस्से में हैं. बांग्लादेश सरकार को कहीं ना कहीं इस पर संज्ञान लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जो गुस्सा लोगों में दिख रहा है उसे ऐसा लगता है कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जो हिंसा हो रही है वह नहीं रुकी तो फिर देश के लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं.
बांग्लादेश को चेतावनी : कुल मिलाकर देखें तो बीजेपी कार्यालय से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता आक्रोश मार्च निकालकर पटना के इनकम टैक्स गोलंबर तक गए. उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी शामिल हुए. दिलीप जायसवाल ने साफ-साफ कहा कि हिंदुस्तान में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा देखने को नजर आ रहा है. यहां के लोग काफी गुस्से में है. बंग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है उस पर तत्काल रोक लगायी जाए.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के ढाका में इस्कॉन मंदिर में लगाई आग, मूर्तियों में तोड़फोड़ की गई