ETV Bharat / state

सीएम नीतीश का बड़ा फैसला, बिहार विधानसभा सुरक्षा प्रहरी भर्ती परीक्षा रद्द, नये सिरे से होगा Exam - विधानसभा में सुरक्षा प्रहरी

Security Guard Exam Cancelled:बिहार विधानसभा में सुरक्षा प्रहरी के पद पर बहाली के लिए चल रही नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है. विधानसभा सचिवालय ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. बहाली के लिए लिखित परीक्षा से लेकर शारीरिक जांच तक पूरी कर ली गयी थी. अब इसके लिए नए सिरे से परीक्षा होगी. नई परीक्षा तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 5, 2024, 10:22 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में सुरक्षा प्रहरी के 69 पदों पर बहाली के लिए चल रही नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है. अब इसके लिए नए सिरे से परीक्षा होगी. नई परीक्षा तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी. विधानसभा सचिवालय के उप सचिव रामकुमार यादव द्वारा अधिसूचना जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि प्राप्त रिपोर्ट पर विचार करने के बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है. इसकी डिटेल्स बिहार विधानसभा की वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी.

बिहार विधानसभा सुरक्षा प्रहरी भर्ती परीक्षा रद्द: सुरक्षा प्रहरी के परीक्षा रद्द किए जाने के निर्णय के बाद उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को धन्यवाद दिया है. महागठबंधन सरकार के निर्णय को रद्द करने का यह नीतीश सरकार का बड़ा फैसला है. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इस भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाये थे.मुख्यमंत्री और राज्यपाल को पत्र भी लिखा था. विजय सिन्हा ने कहा कि पहले ही हमने इसे सार्वजनिक किया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. भर्ती में हुई धंधाली और रैकेट का पर्दाफाश के लिए जांच होनी चाहिए.

परीक्षा को लेकर मिली थी शिकायत: बता दें कि सुरक्षा प्रहरी यानि मार्शल के 69 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 10 सितंबर 2023 को प्रारंभिक परीक्षा हुई थी. इसमें 27 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसके बाद इसी साल 19 से 22 जनवरी तक अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच और दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी. विधानसभा सचिवालय को परीक्षा लेने में पारदर्शिता नहीं अपनाने को लेकर शिकायत मिली थी. इस संबंध में विधानसभा सचिवालय को प्रतिवेदन भी मिला था. जिसके आधार पर विज्ञापन संख्या 01 /2023 के तहत ली गई परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया.
ये भी पढ़ें

पटना: बिहार विधानसभा में सुरक्षा प्रहरी के 69 पदों पर बहाली के लिए चल रही नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है. अब इसके लिए नए सिरे से परीक्षा होगी. नई परीक्षा तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी. विधानसभा सचिवालय के उप सचिव रामकुमार यादव द्वारा अधिसूचना जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि प्राप्त रिपोर्ट पर विचार करने के बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है. इसकी डिटेल्स बिहार विधानसभा की वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी.

बिहार विधानसभा सुरक्षा प्रहरी भर्ती परीक्षा रद्द: सुरक्षा प्रहरी के परीक्षा रद्द किए जाने के निर्णय के बाद उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को धन्यवाद दिया है. महागठबंधन सरकार के निर्णय को रद्द करने का यह नीतीश सरकार का बड़ा फैसला है. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इस भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाये थे.मुख्यमंत्री और राज्यपाल को पत्र भी लिखा था. विजय सिन्हा ने कहा कि पहले ही हमने इसे सार्वजनिक किया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. भर्ती में हुई धंधाली और रैकेट का पर्दाफाश के लिए जांच होनी चाहिए.

परीक्षा को लेकर मिली थी शिकायत: बता दें कि सुरक्षा प्रहरी यानि मार्शल के 69 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 10 सितंबर 2023 को प्रारंभिक परीक्षा हुई थी. इसमें 27 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसके बाद इसी साल 19 से 22 जनवरी तक अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच और दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी. विधानसभा सचिवालय को परीक्षा लेने में पारदर्शिता नहीं अपनाने को लेकर शिकायत मिली थी. इस संबंध में विधानसभा सचिवालय को प्रतिवेदन भी मिला था. जिसके आधार पर विज्ञापन संख्या 01 /2023 के तहत ली गई परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया.
ये भी पढ़ें

बिहार दारोगा भर्ती : अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बिहार में सैकड़ों फर्जी शिक्षकों का खुलासा, एक सर्टिफिकेट पर 25 जिलों में कर रहे नौकरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.