ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए हुई स्थगित, गैर सरकारी संकल्प पर हुई चर्चा

Bihar Budget Session: बिहार विधानसभा बजट सत्र का आज आखिरी दिन रहा. विपक्ष के हंगामे के बीच बिहार विधानसभा की कार्यवाही खत्म हो गई. आज गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा हुई. सदन की कार्यवाही आज भी हंगामेदार रही.

बिहार विधानसभा
बिहार विधानसभा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 1, 2024, 10:31 AM IST

Updated : Mar 1, 2024, 5:02 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा में आज सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू हुई. सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने अपने और पूरे सदन की ओर से सीएम नीतीश को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. उसके बाद पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने भी सीएम को बधाई दी. राजद एमएलए भाई वीरेंद्र ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि सीएम गलत लोगों के संगत में ना रहें.

सदन में विपक्ष का हंगामाः वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अपराध नियंत्रण कानून को लेकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष के लोगों को बैठने की अपील करते रहे. बता दें कि आज भी सबसे पहले प्रश्न काल और उसके बाद शून्य काल और ध्यानकर्षण हुआ. जिसमें सदस्यों के प्रश्नों का सरकार ने विस्तृत उत्तर दी. दूसरे हाफ में गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा हुई साथ ही जो बचे हुए कार्य थे, उसे भी सरकार निपटायी.

इन विभागों से पूछे गए सवालः आज प्रश्न काल में ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पर्यटन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और विधि विभाग से संबंधित प्रश्न सदस्य सदन में लाए. जिसका उत्तर संबंधित विभाग के मंत्री या फिर प्रभारी मंत्री ने दिया. आज भी प्रश्न काल के बाद शून्य काल हुआ. जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य तात्कालिक विषयों को सदन में उठाए और सरकार के संज्ञान में लाए.

बजट सत्र में गायब रहे तेजस्वी यादवः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बजट सत्र के शुरुआती 2 दिन छोड़कर लगातार सदन से गायब हैं. जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं और उसी में व्यस्त हैं. आज भी कई स्थानों पर उनकी यात्रा है. ऐसे में सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे इसकी संभावना कम है. बता दें कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र 12 फरवरी से शुरू हुआ था लेकिन बीच में कई दिन छुट्टी रहने के कारण केवल 11 दिन ही आज लगाकर चलने वाला है.

इस बजट सत्र में कई विधेयक पासः लोकसभा चुनाव से पहले बजट सत्र हो रहा है और इसलिए इस सत्र की अवधि को छोटा किया गया है, लेकिन इस छोटे से बजट सत्र में भी सरकार ने बजट और विभागों के अनुदान और एक दर्जन विधेयक भी सदन से पास कराया है. बिहार अपराध नियंत्रण विधेयक 2024 सबसे महत्वपूर्ण विधेयक है. बिहार में 1981 में अपराध नियंत्रण के लिए कानून में अंतिम संशोधन किया गया था, 43 साल बाद नया कानून लाया गया है.

इसे भी पढ़ेंः 'लोकतंत्र हुआ शर्मसार', विधायकों के पाला बदलने को लेकर बिहार विधानसभा में लेफ्ट का जोरदार हंगामा

इसे भी पढ़ेंः किस करवट लेगी बिहार की राजनीति? कांग्रेस-राजद के 3 विधायकों के पाला बदलना बड़ा संकेत

इसे भी पढ़ेंः 'ऐक्शन नहीं होने पर जाएंगे कोर्ट', बागी विधायकों पर बोले अखिलेश सिंह, स्पीकर को सौंपी चिट्टी

पटनाः बिहार विधानसभा में आज सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू हुई. सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने अपने और पूरे सदन की ओर से सीएम नीतीश को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. उसके बाद पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने भी सीएम को बधाई दी. राजद एमएलए भाई वीरेंद्र ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि सीएम गलत लोगों के संगत में ना रहें.

सदन में विपक्ष का हंगामाः वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अपराध नियंत्रण कानून को लेकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष के लोगों को बैठने की अपील करते रहे. बता दें कि आज भी सबसे पहले प्रश्न काल और उसके बाद शून्य काल और ध्यानकर्षण हुआ. जिसमें सदस्यों के प्रश्नों का सरकार ने विस्तृत उत्तर दी. दूसरे हाफ में गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा हुई साथ ही जो बचे हुए कार्य थे, उसे भी सरकार निपटायी.

इन विभागों से पूछे गए सवालः आज प्रश्न काल में ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पर्यटन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और विधि विभाग से संबंधित प्रश्न सदस्य सदन में लाए. जिसका उत्तर संबंधित विभाग के मंत्री या फिर प्रभारी मंत्री ने दिया. आज भी प्रश्न काल के बाद शून्य काल हुआ. जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य तात्कालिक विषयों को सदन में उठाए और सरकार के संज्ञान में लाए.

बजट सत्र में गायब रहे तेजस्वी यादवः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बजट सत्र के शुरुआती 2 दिन छोड़कर लगातार सदन से गायब हैं. जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं और उसी में व्यस्त हैं. आज भी कई स्थानों पर उनकी यात्रा है. ऐसे में सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे इसकी संभावना कम है. बता दें कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र 12 फरवरी से शुरू हुआ था लेकिन बीच में कई दिन छुट्टी रहने के कारण केवल 11 दिन ही आज लगाकर चलने वाला है.

इस बजट सत्र में कई विधेयक पासः लोकसभा चुनाव से पहले बजट सत्र हो रहा है और इसलिए इस सत्र की अवधि को छोटा किया गया है, लेकिन इस छोटे से बजट सत्र में भी सरकार ने बजट और विभागों के अनुदान और एक दर्जन विधेयक भी सदन से पास कराया है. बिहार अपराध नियंत्रण विधेयक 2024 सबसे महत्वपूर्ण विधेयक है. बिहार में 1981 में अपराध नियंत्रण के लिए कानून में अंतिम संशोधन किया गया था, 43 साल बाद नया कानून लाया गया है.

इसे भी पढ़ेंः 'लोकतंत्र हुआ शर्मसार', विधायकों के पाला बदलने को लेकर बिहार विधानसभा में लेफ्ट का जोरदार हंगामा

इसे भी पढ़ेंः किस करवट लेगी बिहार की राजनीति? कांग्रेस-राजद के 3 विधायकों के पाला बदलना बड़ा संकेत

इसे भी पढ़ेंः 'ऐक्शन नहीं होने पर जाएंगे कोर्ट', बागी विधायकों पर बोले अखिलेश सिंह, स्पीकर को सौंपी चिट्टी

Last Updated : Mar 1, 2024, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.