पटनाः ठंड शुरू होते ही राजधानी पटना सहित बिहार की कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर बढ़ता चला जा रहा है. आज पटना के राजा बाजार एरिया में एयर क्वालिटी इंडेक्स जहां 360 तक पहुंच गया है. वहीं इको पार्क क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 341 तक पहुंच गया है. अब सीमांचल के क्षेत्र में भी हवा प्रदूषण होती चली जा रही है. अररिया में एयर क्वालिटी इंडेक्स 295 तक पहुंच गया है. किशनगंज में एयर क्वालिटी इंडेक्स 240 तक पहुंच गया है.
भागलपुर में भी बढ़ा प्रदूषणः भागलपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 236 है तो सहरसा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 227 तक पहुंच गया है. कमोबेश यही हाल बिहारशरीफ और राजगीर का भी है. बिहारशरीफ में एयर क्वालिटी इंडेक्स 252 है तो राजगीर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 278 तक पहुंच गया है. मुजफ्फरपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 241 है तो छपरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 240 तक पहुंच गया है. बेगूसराय में एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 205 तक पहुंच गया है.
हवा में कणों की मात्रा बढ़ीः राजधानी पटना में लगातार हवा प्रदूषण होती चली जा रही है. हवा में पीएम 10 कण की मात्रा मानक से चार गुना स्तर तक पहुंच गया है. पीएम 2.5 कण की मात्रा मानक से तीन गुना से भी ज्यादा हो गई है. राजधानी पटना के लोग अब जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर है. यही हालत किशनगंज और अररिया में भी देखने को मिल रहा है. हवा में धूलकण की मात्रा लगातार बढ़ती चली जा रही है.
देश के 252 शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
— Central Pollution Control Board (@CPCB_OFFICIAL) November 17, 2024
लिंक: https://t.co/iLGya1F0mK#SameerApp #CPCB #AQIUpdate #AirQualityIndex@byadavbjp @KVSinghMPGonda @moefcc @mygovindia @PIB_India pic.twitter.com/aVUEOBpGgY
दमघोंटू हवा से परेशानीः बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड लगातार यह दावा करता है कि वायु प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित कर लिया जाएगा. बावजूद इसके राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में दमघोंटू हवा सांस के रूप में लोग लेने को मजबूर हैं. कुल मिलाकर देखें तो राजधानी पटना सहित बिहार की सभी जिलों में लगातार तापमान घट रहा है. ठंड बढ़ रहा है. इसके साथ वायु प्रदूषण के स्तर में काफी उछाल देखने को मिलता है.
वायु प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों को कम करना हम सभी की जिम्मेदारी है। हर एक कदम मायने रखता है – कारपूल करें, पेड़ लगाएं, ऊर्जा की बचत करें, और प्लास्टिक का उपयोग कम करें। स्वच्छ हवा, स्वस्थ जीवन! #वायु_प्रदूषण #स्वस्थ_पर्यावरण @DrPremKrBihar @BandanaPreyashi @shukla_dk @IPRDBihar pic.twitter.com/j16FKr3a6w
— Bihar State Pollution Control Board, Govt.of Bihar (@BSPCBOfficial) November 13, 2024
यह भी पढ़ेंः खतरनाक हुई बिहार की हवा, पटना सहित 3 शहरों में AQI 330 पार