पटनाः दिवाली के बाद हर साल बिहार वायु प्रदूषण में आगे रहता है. इसबार भी कई शहरों की हवा खराब हो गई है. राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, अररिया, बेगूसराय, छपरा, समस्तीपुर, मुंगेर, किशनगंज, बक्सर, सहित सभी शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से पार हो गया है. लोग जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं.
हाजीपुर की हवा जहरीलीः केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा हाजीपुर में देखने को मिल रही है. हाजीपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 339 तक पहुंच गया है. राजधानी पटना का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 234 तक दर्ज किया गया, लेकिन पटना के तारामंडल इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के करीब पहुंच गया था. पटना के वेटरनरी मैदान इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 272 था.
Click on the link below to know the #AQI of 265 cities in the country.https://t.co/iLGya1Fyci#SameerApp #CPCB #AQIUpdate @byadavbjp @KVSinghMPGonda @moefcc @PIB_India @mygovindia pic.twitter.com/4DCHaDf7aA
— Central Pollution Control Board (@CPCB_OFFICIAL) November 1, 2024
14 शहरों की हवा खराबः दीपावली के बाद सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा हाजीपुर शहर की है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार यह दावा करता रहा कि इस बार बिहार की चार जिलों में पटाखे पर रोक लगाई गई थी. बावजूद देश में दीपावली पर जमकर आतिशबाजी की गयी. इसका परिणाम यह हुआ कि पटना सहित अन्य 14 शहरों की हवा खराब हो गई. एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से भी पार हो गया.
लगातार बढ़ रहा प्रदूषणः आपको बता दें कि पटना, गया, मुजफ्फरपुर और वैशाली में पटाखे जलाने पर रोक लगायी गयी थी. बावजूद इसके वैशाली में जमकर आतिशबाजी हुई. हाजीपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 339 तक पहुंच गया. राजधानी पटना में भी वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ते जा रहा है. हवा में धूलकण की मात्रा मानक से दोगुने से भी ज्यादा हो गई है.
Check daily Air Quality Index (AQI) anywhere anytime on #SameerApp.
— Central Pollution Control Board (@CPCB_OFFICIAL) November 1, 2024
The #AirQualityIndex (AQI) provides real-time information about the #AirQuality across the country.
Download the app from Apple App Store or Google Play Store.
#ReduceAirPollution #AQIAwareness@byadavbjp pic.twitter.com/WOgp69pyrb
लोगों को जागरूक होने की जरूरतः कुल मिलाकर देखें तो ठंड की आहट होते ही लगातार वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कितना भी दावा कर ले लेकिन बिहार के 15 शहरों का हवा पूरी तरह से खराब हो गयी है. इन शहरों में लोग अब जहरीली हवा सांस के रूप में लेने को मजबूर हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक होने की जरूरत है.
यह भी पढ़ेंः दिवाली के बाद पटना की हवा खराब, डाक बंगला और राजा बाजार में घुटने लगा दम, जानें AQI लेबल