ETV Bharat / state

2 IAS और 50 RAS अधिकारियों के तबादले, राजस्थान कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश - Rajasthan Bureaucracy

Big Reshuffle in Rajasthan Bureaucracy, प्रदेश में शनिवार को 2 IAS और 50 RAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. राजस्थान कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.

Big Reshuffle in Rajasthan Bureaucracy
2 IAS और 50 RAS अधिकारियों के तबादले
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 9, 2024, 7:41 PM IST

जयपुर. प्रदेश में शनिवार को हुए एक और प्रशासनिक फेरबदल के तहत दो आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया. आपको बता दें कि IAS अभिषेक खन्ना को आयुक्त, कोटा विकास प्राधिकरण के पद पर लगाया गया है. वहीं, IAS ललित गोयल को सचिव, नगर निकास न्यास, भीलवाड़ा के पद पर लगाया गया है. कार्मिक विभाग के आदेश में एडजस्टमेंट और संशोधनों की सूचियां भी जारी की गई है. आज की सूची में एक सूची में 5 आरएएस अफसर के 4 मार्च को हुए तबादलों को निरस्त किया गया है.

राज्य प्रशासन सेवा के यह अफसर बदले : शनिवार को जारी हुई राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची के मुताबिक RAS नवनीत कुमार को अतिरिक्त आयुक्त दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर, RAS केसरलाल मीणा को अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता, RAS दिनेश कुमार शर्मा को संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक विभाग, RAS प्रहलाद सहाय को ADM जोधपुर शहर, RAS डॉ. अनिल कुमार पालीवाल को उप सचिव, राजस्थान आवासन मंडल, RAS अशोक कुमार असीजा को आयुक्त नगर निगम बीकानेर, RAS रामचंद्र को ADM और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट पाली, RAS विनय पाठक को ADM प्रतापगढ़ और RAS जितेंद्र सिंह नरूका को सचिव लगाया गया है.

पढ़ें : भजनलाल सरकार ने फिर किया प्रशासनिक बेड़े में बदलाव, 106 RAS अफसर के हुए तबादले, 7 RAS के तबादले निरस्त

नगर विकास न्यास जैसलमेर, RAS हाकम खां को शासन उप सचिव, कार्मिक विभाग, RAS दूलीचंद मीणा को ADM बीकानेर, RAS मोहम्मद सलीम खान को उप निबंधक, राजस्व मंडल अजमेर, RAS दीपेंद्र सिंह राठौड़ को ADM उदयपुर, RAS प्रतिभा देवठिया को अतिरिक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा बीकानेर, RAS हरफूल पंकज को रजिस्ट्रार, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि जयपुर के पद पर लगाया गया है. आज जारी हुई तबादला सूची के मुताबिक सवाई माधोपुर ADM जितेंद्र सिंह नरूका का तबादला हुआ है. उन्हें सचिव, यूआईटी, जैसलमेर के पद पर लगाया गया गया है.

वहीं, जगदीश आर्य अब सवाई माधोपुर के नए अतिरिक्त जिला कलेक्टर होंगे. दूसरी ओर पदभार संभालने से पूर्व गंगापुर SDM ब्रिजेंद्र मीणा का तबादला हो गया है. उन्हें सवाई माधोपुर यूआईटी सचिव के पद पर लगाया गया है. इसके साथ ही RAS अनूप सिंह का पूर्व में जारी तबादले को निरस्त करने के बाद उन्हें अब गंगापुर सिटी के एसडीएम पद पर कायम रखा गया है.

जयपुर. प्रदेश में शनिवार को हुए एक और प्रशासनिक फेरबदल के तहत दो आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया. आपको बता दें कि IAS अभिषेक खन्ना को आयुक्त, कोटा विकास प्राधिकरण के पद पर लगाया गया है. वहीं, IAS ललित गोयल को सचिव, नगर निकास न्यास, भीलवाड़ा के पद पर लगाया गया है. कार्मिक विभाग के आदेश में एडजस्टमेंट और संशोधनों की सूचियां भी जारी की गई है. आज की सूची में एक सूची में 5 आरएएस अफसर के 4 मार्च को हुए तबादलों को निरस्त किया गया है.

राज्य प्रशासन सेवा के यह अफसर बदले : शनिवार को जारी हुई राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची के मुताबिक RAS नवनीत कुमार को अतिरिक्त आयुक्त दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर, RAS केसरलाल मीणा को अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता, RAS दिनेश कुमार शर्मा को संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक विभाग, RAS प्रहलाद सहाय को ADM जोधपुर शहर, RAS डॉ. अनिल कुमार पालीवाल को उप सचिव, राजस्थान आवासन मंडल, RAS अशोक कुमार असीजा को आयुक्त नगर निगम बीकानेर, RAS रामचंद्र को ADM और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट पाली, RAS विनय पाठक को ADM प्रतापगढ़ और RAS जितेंद्र सिंह नरूका को सचिव लगाया गया है.

पढ़ें : भजनलाल सरकार ने फिर किया प्रशासनिक बेड़े में बदलाव, 106 RAS अफसर के हुए तबादले, 7 RAS के तबादले निरस्त

नगर विकास न्यास जैसलमेर, RAS हाकम खां को शासन उप सचिव, कार्मिक विभाग, RAS दूलीचंद मीणा को ADM बीकानेर, RAS मोहम्मद सलीम खान को उप निबंधक, राजस्व मंडल अजमेर, RAS दीपेंद्र सिंह राठौड़ को ADM उदयपुर, RAS प्रतिभा देवठिया को अतिरिक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा बीकानेर, RAS हरफूल पंकज को रजिस्ट्रार, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि जयपुर के पद पर लगाया गया है. आज जारी हुई तबादला सूची के मुताबिक सवाई माधोपुर ADM जितेंद्र सिंह नरूका का तबादला हुआ है. उन्हें सचिव, यूआईटी, जैसलमेर के पद पर लगाया गया गया है.

वहीं, जगदीश आर्य अब सवाई माधोपुर के नए अतिरिक्त जिला कलेक्टर होंगे. दूसरी ओर पदभार संभालने से पूर्व गंगापुर SDM ब्रिजेंद्र मीणा का तबादला हो गया है. उन्हें सवाई माधोपुर यूआईटी सचिव के पद पर लगाया गया है. इसके साथ ही RAS अनूप सिंह का पूर्व में जारी तबादले को निरस्त करने के बाद उन्हें अब गंगापुर सिटी के एसडीएम पद पर कायम रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.