उदयपुर. राजस्थान में 15 जनवरी से विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत संयुक्त अभियान के दौरान कुचामन के पास सोलाया गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए चेजा पत्थर के एक लाख 3 हजार 950 टन अवैध खनन निर्गमान पर 3 करोड़ 64 लाख 22 हजार 500 रुपए तथा राजसमंद वृत में रेलमगरा के पास खटुकडा में अवैध खातेदारी पिट से लगभग 9300 टन फेल्सपार निगर्मन पर एक करोड़ 12 लाख की पेनल्टी लगाई गई है. इसके साथ ही प्रदेश भर में अवैध खनन, अवैध तरीके से खनिज परिवहन और अवैध खनिज भंडारण पर सख्त कार्रवाई जारी है.
यह विशेष जानकारी : खान सचिव आनन्दी ने बताया कि अभियान के तहत सख्त कार्रवाई की हिदायत से प्रदेशभर मेें लगातार एक्शन जारी होने के साथ ही नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों पर भी तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मचने के साथ ही हतोत्साहित होने लगे हैं. अजमेर वृत के एसएमई पीआर आमेटा के निर्देशन में एएमई मकराना महेश प्रकाश पुरोहित, विभाग के अजित सिंह, हलका पटवारी टीना वर्मा आदि के साथ नावां तहसील के सोलाया में अवैध रूप से एक लाख 3 हजार टन से अधिक चेजा पत्थर के अवैध निगर्मण पर 3 करोड़ 64 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई है. इसी तरह से सरवाड केकड़ी में पुष्पेन्द्र सिंह ने एक एक्सक्वेटर जब्त किया है.
पढ़ें : अवैध खनन की जांच के लिए खान निदेशक बनाएं कमेटी- हाईकोर्ट
उदयपुर के राजसमंद में एसएमई कमलेश्वर सारेगामा के नेतृत्व में एएमई श्रीरणजीत सिंह मीणा और अन्य टीम सदस्यों ने रेलमगरा के खटुकडा में अवैध खनन पिट से करीब 9300 टन फैल्सपार खनन पर कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 12 लाख रुपये की पैनल्टी बनाई है. इसी तरह से 254 टन फैल्सपार अवैध तरीके से ले जाते हुए 8 ट्रेलर जब्त पर पुलिस को सुपुर्द कर करीब 11 लाख रुपये की पैनल्टी लगाई है. उदयपुर में एसएमई नरेश कुमार बैरवा, एमई पिंकराव सिंह, राकेश मेघवाल, श्री धर्मपाल राणावत आदि ने मीठानीम कुरावड़ में कार्रवाई करते हुए बिना रवन्ना टीपी के राजस्थान से गुजरात ले जाते हुए फैल्सपार के 3 ट्रेलर जब्त किए हैं.
भीलवाड़ा में भी बड़ी कार्रवाई : एसएमई भीलवाड़ा अरविन्द नन्दवाना के निर्देशन में एमई जगदीश मेरावत द्वारा खनिज डीलर्स के स्टॉक की जांच की जा रही है. बिजौलिया में अवैध खनन पाए जाने पर उसका मूल्याकंन किया जा रहा है. एमई भीलवाड़ा जिनेश हुमड़ द्वारा प्रदेश में सर्वाधिक कार्रवाई की गई है. बुधवार की आरंभिक सूचनाओं के अनुसार बायतू में एमई भगवान सिंह भाटी ने कार्रवाई करते हुए 2 एक्सक्वेटर और 2 ट्रैक्टर जब्त कर संबंधित थानों में सुपुर्द किए हैं. प्रतापगढ़ में ललित बचारा ने धरियावद में कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर एफआईआर दर्ज कराई है.
बीकानेर में भी बड़ी कार्रवाई : बीकानेर वृत में एसएमई भीम सिंह और उनकी टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है. घड़साना व सूरतगढ़ में एमई ललित मंगल और टीम ने पांच वाहन जब्त किए हैं. इनमें 4 ट्रक घड़साना व एक ट्रैलर सूरतगढ़ में सिलिका सेंड/ग्रीट के जब्त कर 6 लाख रुपये से अधिक की पेनल्टी लगाई है. कोटा एसएमई अविनाश कुलदीप ने बताया कि लाडपुरा, अनन्तपुरा, दीगोद क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से अवैध खनन गतिविधियों की जानकारी जुटाई गई है. एसएमई जयपुर प्रताप मीणा के निर्देशन में जयपुर वृत में कार्रवाई जारी है.