भीलवाड़ा: जिले में सोमवार को भीलवाड़ा-मांडल राजमार्ग पर एक ट्रेलर ने परीक्षा देने जा रही दो कॉलेज छात्राओं को कुचल दिया. घटना की सूचना मिलते ही मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्रा को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया.
मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि भीलवाड़ा-मांडल हाईवे पर मांडल कस्बे में स्थित रूपी देवी कन्या महाविद्यालय की 22 वर्षीय छात्रा कृष्णा मीणा अपनी सहेली 22 वर्षीय खुशबू मीणा के साथ स्कूटी पर सवार होकर भीलवाड़ा शहर में स्थित कंचन कॉलेज में बीएड फोर्थ सेमेस्टर का एग्जाम देने जा रही थी. इसी दौरान भीलवाड़ा-मांडल राजमार्ग पर टेलीफोन एक्सचेंज के पास तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने दोनों छात्रों को चपेट में ले लिया.
पढ़ें : बड़ा हादसा : बाड़मेर में सेना के जवान की मौत, नायक के पद पर था तैनात - Army Jawan Died in Barmer
इस घटना में 22 वर्षीय कृष्णा मीणा की मौके पर ही मौत हो गई और खुशबू मीणा घायल हो गई. हादसे के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर लेकर मौके से भाग निकला. सूचना मिलते ही मांडल पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और खुशबू मीणा को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. मृतका कृष्णा मीणा बूंदी जिले के मोतीपुरा गांव की रहने वाली है व मांडल कस्बे में किराए का कमरा लेकर रह रही थी और रूपी देवी कन्या महाविद्यालय में पढ़ाई कर रही थी.
कृष्णा के शव के पास बैठकर बिलख रही थी खुशबू : सड़क हादसे में स्कूटी सवार कृष्णा मीणा की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, घायल खुशबू मीणा अपने साथी छात्रा कृष्णा मीणा के शव के पास बैठकर विलाप करती दिखाई दी. मौके पर मौजूद लोगों ने छात्र को ढांढस बंधाया व मृतका के परिजनों को सूचना दी.