ETV Bharat / state

भूपेंद्र हुड्डा का हमला, बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हरियाणा को बनाया अपराध की राजधानी

Bhupinder Hooda Statement On Crime: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर बीजेपी-जेजेपी सरकार पर अपराध को लेकर हमला बोला है. हुड्डा ने कहा कि गठबंधन सरकार ने हरियाणा को अपराधियों की शरणस्थली बना दिया है.

Bhupinder Hooda Statement On Crime
Bhupinder Hooda Statement On Crime
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 31, 2024, 10:04 PM IST

भूपेंद्र हुड्डा का हमला, बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हरियाणा को बनाया अपराध की राजधानी

रोहतक: हरियाणा में प्रदेश में लगातार व्यापारियों को मिल रही फिरौती की धमकियों के लिए बीजेपी-जेजेपी सरकार की लचर कानून व्यवस्था जिम्मेदार है. ये आरोप लगाया है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने. हुड्डा बुधवार को गोहाना में मातुराम जलेबी वाले के बाद रोहतक के एक कारोबारी को मिली एक करोड़ की फिरौती की धमकी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.

नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के जनसंपर्क अभियान को लेकर वो पूरे प्रदेश में जा रहे हैं. प्रदेश के हर इलाके में व्यापारियों ने जानलेवा हमले, फिरौती के कॉल और जान से मारने की धमकियां को लेकर उनके सामने शिकायतें की हैं. बार-बार शिकायत के बावजूद सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. बीजेपी-जेजेपी हरियाणा की जनता को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई हैं.

पूर्व सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार का सामाजिक प्रगति सूचकांक और एनसीआरबी की रिपोर्ट बताती है कि हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित राज्य है. चोरी, लूट, डकैती, फिरौती और हत्याओं की वारदात दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बन गई हैं. सत्ता में बैठे लोगों को सिर्फ अपनी सुरक्षा की चिंता है और उन्होंने जनता को अपराधियों का चारा बनाकर उनके सामने परोस दिया है. हरियाणा में जिस तरह अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, उसे देखकर लगता है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है. अपराधी पूरी तरह बेखौफ हैं और जनता खौफ के साये में जी रही है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान उनकी सरकार ने हरियाणा से अपराध को पूरी तरह खत्म करने का बीड़ा उठाया था. प्रदेश से बदमाश और गैंगस्टरों का पूरी तरह सफाया कर दिया गया था. अपराधियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होते देख तमाम बदमाशों ने हरियाणा छोड़ दिया था. लेकिन प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से फिर अपराधी और गैंगस्टर हरियाणा में सक्रिय हो गए हैं.

दूसरे राज्यों से आकर बदमाश हरियाणा में सरंक्षण पा रहे हैं. बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा को अपराधियों की शरणस्थली बना दिया है. लेकिन जल्द ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और प्रदेश से अपराधियों की सफाई करके जनता को सुरक्षित माहौल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ED के रडार पर हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा, 14 दिन में दूसरी बार पूछताछ

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को पुलिस हिरासत से छुड़वाया, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली पर अनिल विज का बड़ा बयान, AAP नेताओं के ऊपर ही लगा दिया ये आरोप

भूपेंद्र हुड्डा का हमला, बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हरियाणा को बनाया अपराध की राजधानी

रोहतक: हरियाणा में प्रदेश में लगातार व्यापारियों को मिल रही फिरौती की धमकियों के लिए बीजेपी-जेजेपी सरकार की लचर कानून व्यवस्था जिम्मेदार है. ये आरोप लगाया है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने. हुड्डा बुधवार को गोहाना में मातुराम जलेबी वाले के बाद रोहतक के एक कारोबारी को मिली एक करोड़ की फिरौती की धमकी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.

नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के जनसंपर्क अभियान को लेकर वो पूरे प्रदेश में जा रहे हैं. प्रदेश के हर इलाके में व्यापारियों ने जानलेवा हमले, फिरौती के कॉल और जान से मारने की धमकियां को लेकर उनके सामने शिकायतें की हैं. बार-बार शिकायत के बावजूद सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. बीजेपी-जेजेपी हरियाणा की जनता को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई हैं.

पूर्व सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार का सामाजिक प्रगति सूचकांक और एनसीआरबी की रिपोर्ट बताती है कि हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित राज्य है. चोरी, लूट, डकैती, फिरौती और हत्याओं की वारदात दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बन गई हैं. सत्ता में बैठे लोगों को सिर्फ अपनी सुरक्षा की चिंता है और उन्होंने जनता को अपराधियों का चारा बनाकर उनके सामने परोस दिया है. हरियाणा में जिस तरह अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, उसे देखकर लगता है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है. अपराधी पूरी तरह बेखौफ हैं और जनता खौफ के साये में जी रही है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान उनकी सरकार ने हरियाणा से अपराध को पूरी तरह खत्म करने का बीड़ा उठाया था. प्रदेश से बदमाश और गैंगस्टरों का पूरी तरह सफाया कर दिया गया था. अपराधियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होते देख तमाम बदमाशों ने हरियाणा छोड़ दिया था. लेकिन प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से फिर अपराधी और गैंगस्टर हरियाणा में सक्रिय हो गए हैं.

दूसरे राज्यों से आकर बदमाश हरियाणा में सरंक्षण पा रहे हैं. बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा को अपराधियों की शरणस्थली बना दिया है. लेकिन जल्द ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और प्रदेश से अपराधियों की सफाई करके जनता को सुरक्षित माहौल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ED के रडार पर हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा, 14 दिन में दूसरी बार पूछताछ

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को पुलिस हिरासत से छुड़वाया, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली पर अनिल विज का बड़ा बयान, AAP नेताओं के ऊपर ही लगा दिया ये आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.