वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शिक्षकों को शिक्षण और शोध कार्य के लिए फेलोशिप दिए जाने की खबर के बाद अब बीएचयू के छात्र भी विदेश में जाएंगे और अपना हुनर निखारने का काम करेंगे. इसके लिए जापानी टेक्सटाइल कंपनी UNIQLO फास्ट रीटेलिंग के साथ विश्वविद्यालय का एग्रीमेंट हो गया है. बीएचयू के छात्र यहां जापानी कंपनियों और फैक्ट्रियों में इंटर्नशिप करेंगे.
इसके लिए 100 से अधिक छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. UNIQLO, जापान के अग्रणी रीटेल समूह फास्ट रीटेलिंग कंपनी लिमिटेड का सबसे बड़ा ब्रांड है, जिसका हेड ऑफिस जापान की राजधानी टोक्यो में है. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय लगातार कुछ न कुछ इनोवेटिव तरीकों से अपने छात्रों का परिचय करा रहा है. लगातार यहां के छात्र और शिक्षक मिलकर कोई न कोई बड़ा शोध कार्य कर रहे हैं और उसके अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं.
इसीलिए ही बीएचयू को सर्वविद्या की राजधानी कहा जाता है, कि यहां पर आपको हर प्रकार का ज्ञान मिल जाएगा और हर तरह के शिक्षक मिल जाएंगे. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए विश्वविद्यालय ने एक सराहनीय पहल की है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने जापानी टेक्सटाइल कंपनी UNIQLO फास्ट रीटेलिंग के साथ एक MOU पर हस्ताक्षर किया है. इस प्रस्ताव के बाद अब यहां के छात्र जापान इंटर्नशिप के लिए जा सकेंगे.
बिजनेस एक्सपीरियंस हासिल करने का मौका: कुलपति सुधीर कुमार जैन ने बताया कि जापानी टेक्सटाइल कंपनी UNIQLO फास्ट रीटेलिंग के साथ सहमति पर हस्ताक्षर किया गया है. इस सहमति के बाद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों को इंटर्नशिप और बिजनेस एक्सपीरियंस हासिल करने के अवसर मिलेंगे. इसके माध्यम से छात्रों को जापान की फैक्ट्रियों और कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. वहां की नई चीजों के साथ ही इनोवेटिव आइडिया सीखने का मौका मिलेगा. इससे विश्वविद्यालय की भी शैक्षणिक स्तर पर पहचान बनेगी.
प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों को मिलेगी ये जानकारी: फास्ट रीटेलिंग के ग्रुप एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट नोरीयाकी कोयामा ने कहा कि जापान व्यापार-संस्कृति कार्यक्रम के तहत ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में चयनित स्टूडेंट्स को UNIQLO बिजनेस मॉडल, जापानी संस्कृति, भाषा और समाज के बारे में जानकारी दी जाएगी. स्कॉलरशिप और मैनेजमेंट ट्रेनिंग वर्कशॉप भी कराए जाएंगे.
छात्रों को क्या सीखने को मिलेगा: इस प्रोग्राम में जापान के भी कई विश्वविद्यालय शामिल होते हैं, जिससे विद्यार्थियों को काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि भारत के प्रतिष्ठित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी कर कंपनी काफी उत्साहित है. UNIQLO का हेड ऑफिस यूनेस्कों में है. यह जापान के अग्रणी रीटेल समूह फास्ट रीटेलिंग कंपनी लिमिटेड का सबसे बड़ा ब्रांड है.
कंपनी के डेलीगेट्स आएंगे विश्वविद्यालय कैंपस: कंपनी के हेड स्ट्रेटजिस्ट मयंक शुक्ला ने इस प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी. बताया कि ग्लोबल मैनेजमेंट प्रोग्राम के तहत इस साल विश्वविद्यालय के 100 से अधिक आवेदन आए हैं. यह कंपनी विश्व के कई विश्वविद्यालयों के साथ अलग-अलग तरह के ऐसे ही कई कार्यक्रम चला रही है. ग्लोबस मैनेजमेंट प्रोग्राम काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. कंपनी के डेलीगेट्स जल्द ही इंटर्नशिप सेलेक्शन के लिए विश्वविद्यालय कैंपस आएंगे. उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम के विद्यार्थियों को दुनिया में काम कर रहे उद्योगों के बारे में जानकारियां दी जाएंगी. एक्सपर्ट के साथ कॉमर्शियल सेशन कराए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः वाराणसी में बंपर नौकरियां; 609 निजी कंपनियों ने 68,821 युवाओं को दिया रोजगार