भोपाल: राजधानी भोपाल में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा के द्वारा ली गई बैठक के दौरान हंगामा हो गया. बैठक की एक पदाधिकारी मधु शर्मा बीच बैठक से बाहर निकलीं और अलका लांबा पर जूते मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. मधु ने प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल पर भी बदसलूकी करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी की बपौती नहीं है. विपरीत परिस्थितियों में भी हम मैदान छोड़कर नहीं भागे.
अलका लांबा ने दी जूता मारने की धमकी
मधु शर्मा ने आरोप लगाया कि ''पार्टी में 30 सालों से काम कर रहे हैं और यह बैठक में फर्जी आरोप लगा रहे हैं. सूची में सीनियर लोगों का नाम ही नहीं है. अलका लांबा कांग्रेस में आज आई हैं. इन्हें सीनियर लोगों से बात करने का तरीका ही पता नहीं है. मैंने पूछा कि हम लोगों का लिस्ट में नाम नहीं है, तो क्या यह फर्जी नियुक्यिां हैं. इस पर वह बिगड़ गईं और अलका लांबा ने मुझे कहा कि जूता मारकर बाहर निकाल देंगे. इसके बाद मैंने उनसे कहा कि मुझे अब जूता मारकर ही निकालिए.''
ये भी पढ़ें: एमपी में स्पाइवेयर ट्रैप में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का मोबाइल, कई अहम दस्तावेजों की चोरी का दावा |
इस बात पर हुआ विवाद
मधु शर्मा ने आगे कहा कि अलका लांबा किसी को पहचानती ही नहीं हैं, मैं जनपद पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रही हूं. इसके बाद भी इस तरह बेज्जती की गई. बताया जा रहा है कि ये विवाद महिला कार्यकारिणी की सूची में नाम न होने को लेकर हुआ है. इस बैठक में मधु शर्मा ने सूची को लेकर सवाल उठाया था. पार्टी पदाधिकारियों ने पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब उन्होंने बात न सुनी तो महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा उन पर नाराज हो गईं. यह बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई थी. बैठक में महिला कांग्रेस की तमाम प्रदेश पदाधिकारियों को बुलाया गया था. बैठक के दौरान प्रदेश में महिला कांग्रेस को जिला स्तर पर सक्रियता से काम करने के लिए अलग-अलग प्रोग्राम तैयार करने को लेकर चर्चा की गई. मधु शर्मा सिंगरौली की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.