बड़वानी : बड़वानी जिले में दिसंबर के पहले सप्ताह में तापमान में वृद्धि हुई तो लोग ठंड के लिए तरसने लगे. लेकिन दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. अब ठंडी हवाओं के असर के कारण लोग कुछ-कुछ परेशान होने लगे हैं. बड़वानी जिले में बीते 5 दिन में रात का पारा काफी कम हो गया है. शुक्रवार को सीजन की सबसे ठंडी रात रही. इस दौरान दिन का तापमान 28.4 डिग्री रहा तो रात का पारा 8.7 डिग्री दर्ज किया गया.
स्कूलों का समय नहीं बदलने से बच्चे परेशान
तापमान में कमी के बावजूद अब तक सुबह की पाली की स्कूलों का समय नहीं बढ़ाया गया है. सुबह ठंड के दौरान बच्चे कंपकंपाते हुए स्कूल जा रहे हैं. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अनुसार अब तक स्कूलों के समय बदलाव का कोई आदेश नहीं आया है. वहीं, तापमान में कमी और सर्द हवाओं के चलने से जनजीवन प्रभावित होने लगा है. रात्रि के साथ दिन में भी लोग गर्म कपड़ों में नजर आने लगे हैं. शाम होते ही अलाव जलने लगे हैं. वातावरण में ठंडक आते ही रबी फसल की बोवनी का सिलसिला तेज होने लगा है. जानकारों का कहना है कि जिले में जहां बीते माह गेहूं-चने की फसलों की बोवनी हो चुकी है, वहां फसलों को लाभ मिलेगा.
बड़वानी में दिन-रात का तापमान
- 09 दिसंबर 29.4 11.9
- 10 दिसंबर 26.9 7.9
- 11 दिसंबर 25.7 7.3
- 12 दिसंबर 26.4 8.4
- 13 दिसंबर 28.4 8.7
बड़वानी जिले में तापमान और गिरेगा
कृषि विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28.4 और न्यूनतम 8.7 डिग्री दर्ज किया गया. इस दौरान अधिकतम आद्रता 56 प्रतिशत रही. केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. सुरेंद्रसिंह बड़ोनिया ने बताया "उत्तरी हवाओं का असर बढ़ने से ठंड तेजी पड़ने लगी है. हालांकि जिले में कोल्ड डे की स्थिति नहीं बनेगी, लेकिन आगामी दिनों में तापमान में और कमी आएगी.