ETV Bharat / state

सावधान! शहर में बाघ है...भोपाल में पहली बार टाइगर ने इंसान को मार डाला, आधा शरीर खा गया - bhopal MAN KILLED BY TIGER - BHOPAL MAN KILLED BY TIGER

राजधानी भोपाल और रायसेन की सीमा में एक बाघ ने बुजुर्ग ग्रामीण कर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. बाघ बुजुर्ग के शरीर के निचले हिस्से को खा गया. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. बता दें कि यह पहला मौका है जब भोपाल में बाघ ने किसी व्यक्ति को मारकर उसे खाया हो.

BHOPAL MAN KILLED BY TIGER
भोपाल में पहली बार टाइगर ने इंसान को मार डाला (GETTY IMAGE)
author img

By PTI

Published : May 17, 2024, 10:36 AM IST

Updated : May 20, 2024, 3:59 PM IST

भोपाल। भोपाल के निकट रायसेन वन प्रभाग के पूर्वी क्षेत्र में एक बाघ ने एक व्यक्ति को मार डाला और उसके शरीर के कुछ हिस्सों को खा लिया. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) विजय कुमार ने कहा कि यह घटना भोपाल शहर से लगभग 35 किलोमीटर दूर नीमखेड़ा गांव के पास हुई. बुधवार शाम करीब चार बजे मनीराम जाटव (62) का शव जंगल में मिला था. वह तेंदू पत्ते इकट्ठा करने के लिए जंगल गया था. इस घटना से जहां ग्रामीणों में दहशत है वहीं वन विभाग के हाथ पांव फूले हुए हैं.

बाघ ने ली बुजुर्ग की जान, मुआवजे का ऐलान

डीएफओ विजय कुमार ने कहा, "गर्दन पर मिले निशान से पता चलता है कि उसे तेंदुए ने नहीं बल्कि बाघ ने मारा है. बाघ ने उसकी जांघों सहित शरीर के कई हिस्सों को खा लिया. पास में बाघ के पगमार्क भी देखे गए. डीएफओ ने आशंका जताई है कि ''संभवता बाघ रातापानी वन्यजीव अभयारण्य से बाहर आया होगा, जो 60 से अधिक बाघों का घर है. कुमार ने कहा, "हाल के इतिहास में यह पहली बार है कि भोपाल के पास रायसेन जिले के जंगल में बाघ ने किसी व्यक्ति को मार डाला है. जिस क्षेत्र में शव मिला वह संरक्षित क्षेत्र नहीं है. डीएफओ ने कहा कि मृतक के परिजनों को 8 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है. हमने बाघ का पता लगाने के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है, ग्रामीणों से जंगल में न जाने के लिए कहा गया है.

Also Read:

तेंदुपत्ता तोड़ने गया था युवक, बाघ ने गाल पर मारकर फाड़ दिया जबड़ा - TIGER ATTACKED On MAN In UMARIA

जंगल छोड़ शहर में घुसा आदमखोर तेंदुआ, भैंस को निवाला बनाते कैमरे में हुआ कैद - Leopard Spotted Urban Area Shivpuri

बांधवगढ़ में 60 साल की अनारकली ने दिया गोल-मटोल बच्चे को जन्म, सोनपुर मेले से लाई गई थी

एमपी में बढ़ी वन्य जीवों के हमले की घटनाएं

बता दें कि मध्य प्रदेश में आए दिन वन्य जीव बाघ और तेंदुओं द्वारा हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं. दो दिन पहले ही शिवपुरी में एक तेंदुआ सड़क पर घूमता दिखाई दे रहा था. उसने एक भैंस का भी शिकार किया था. वहीं उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ ने एक युवक पर उस समय हमला कर दिया था जब युवक तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल में गया था. बाघ ने युवक के गाल पर पंजा मारकर जबड़ा फाड़ दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.

भोपाल। भोपाल के निकट रायसेन वन प्रभाग के पूर्वी क्षेत्र में एक बाघ ने एक व्यक्ति को मार डाला और उसके शरीर के कुछ हिस्सों को खा लिया. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) विजय कुमार ने कहा कि यह घटना भोपाल शहर से लगभग 35 किलोमीटर दूर नीमखेड़ा गांव के पास हुई. बुधवार शाम करीब चार बजे मनीराम जाटव (62) का शव जंगल में मिला था. वह तेंदू पत्ते इकट्ठा करने के लिए जंगल गया था. इस घटना से जहां ग्रामीणों में दहशत है वहीं वन विभाग के हाथ पांव फूले हुए हैं.

बाघ ने ली बुजुर्ग की जान, मुआवजे का ऐलान

डीएफओ विजय कुमार ने कहा, "गर्दन पर मिले निशान से पता चलता है कि उसे तेंदुए ने नहीं बल्कि बाघ ने मारा है. बाघ ने उसकी जांघों सहित शरीर के कई हिस्सों को खा लिया. पास में बाघ के पगमार्क भी देखे गए. डीएफओ ने आशंका जताई है कि ''संभवता बाघ रातापानी वन्यजीव अभयारण्य से बाहर आया होगा, जो 60 से अधिक बाघों का घर है. कुमार ने कहा, "हाल के इतिहास में यह पहली बार है कि भोपाल के पास रायसेन जिले के जंगल में बाघ ने किसी व्यक्ति को मार डाला है. जिस क्षेत्र में शव मिला वह संरक्षित क्षेत्र नहीं है. डीएफओ ने कहा कि मृतक के परिजनों को 8 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है. हमने बाघ का पता लगाने के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है, ग्रामीणों से जंगल में न जाने के लिए कहा गया है.

Also Read:

तेंदुपत्ता तोड़ने गया था युवक, बाघ ने गाल पर मारकर फाड़ दिया जबड़ा - TIGER ATTACKED On MAN In UMARIA

जंगल छोड़ शहर में घुसा आदमखोर तेंदुआ, भैंस को निवाला बनाते कैमरे में हुआ कैद - Leopard Spotted Urban Area Shivpuri

बांधवगढ़ में 60 साल की अनारकली ने दिया गोल-मटोल बच्चे को जन्म, सोनपुर मेले से लाई गई थी

एमपी में बढ़ी वन्य जीवों के हमले की घटनाएं

बता दें कि मध्य प्रदेश में आए दिन वन्य जीव बाघ और तेंदुओं द्वारा हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं. दो दिन पहले ही शिवपुरी में एक तेंदुआ सड़क पर घूमता दिखाई दे रहा था. उसने एक भैंस का भी शिकार किया था. वहीं उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ ने एक युवक पर उस समय हमला कर दिया था जब युवक तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल में गया था. बाघ ने युवक के गाल पर पंजा मारकर जबड़ा फाड़ दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.

Last Updated : May 20, 2024, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.