भोपाल: मध्य प्रदेश में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. उनके आह्वान पर काफी संख्या में लोग पैदल यात्रा में शामिल हो रहे हैं. इसको लेकर सियासी बयानबाजी भी देखने को मिल रही है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती सहाबुद्दीन रिजवी ने कल पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में बवाल होने की आशंका संबंधी बयान दिया था. जिसके बाद भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच ने शुक्रवार उनके खिलाफ भोपाल पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है.
मध्य प्रदेश में बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा शुरू होते ही सियासत के साथ ही धमकी भी मिलने लगी है. अब राजधानी भोपाल से धमकी देने वाले मौलाना अब्दुल रिजवी के खिलाफ एफआईआर की मांग उठी है. मामला दर्ज करने को लेकर संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को मांग पत्र सौंपा है.
- 'मंदिर हो या मस्जिद, राष्ट्रगान जरुरी', बाबा बागेश्वर का ईटीवी भारत पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
- बाबा बागेश्वर की यात्रा में देशभर से बुलाई गई बाउंसरों की फौज, सुरक्षा देखकर हर कोई हैरान
संस्कृति बचाओ मंच का आरोप है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री को धमकी दी गई है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रिजवी पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा पर बयान जारी कर धमकी दी है. यात्रा में दंगा फसाद होने की आशंका जताई है. संस्कृति बचाओ मंच संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को शिकायत पत्र सौंपकर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है. चंद्रशेखर तिवारी ने कहा "हो सकता है कि अंदेशा जताकर सुनियोजित कोई तैयारी हो, इसलिए आपराधिक प्रकरण की मांग की गई है."