भोपाल। एमपी में लोकसभा चुनाव की 29 सीटों पर आ रहे नतीजे केवल राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों का ही भविष्य तय नहीं करेंगे. ये नतीजे एमपी में कांग्रेस और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और जीतू पटवारी का मुकद्दर भी तय करने वाले होंगे. लोकसभा चुनाव के एन पहले एमपी में कांग्रेस की कमान संभालने वाले जीतू पटवारी के लिए तो ये चुनाव लिटमस टेस्ट है. ये नतीजे ही बताएंगे कि पार्टी में नौजवान पीढ़ी पर दांव लगाने का फैसला कांग्रेस के लिए सही रहा या गलत. वीडी शर्मा बीते विधानसभा चुनाव में भी अपनी परफार्मेंस दे चुके हैं . लेकिन इस लोकसभा चुनाव के बाद माना जा रहा है कि उनकी भूमिका बदलेगी. इस बदली भूमिका में एमपी की लोकसभा सीट के नतीजे भी काउंट किए जाएंगे.
जीतू के लिए ये जीत क्यों है जरुरी
जीतू पटवारी ने तलवार की धार पर चलते हुए एमपी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाली थी. विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद चुनौती पार्टी को संभालने से बड़ी ये थी कि पार्टी में मची दौड़ को रोका कैसे जाए. जीतू पटवारी के अध्यक्ष पद संभालते ही पार्टी में टूट शुरु हो गई. जिसमें जिला स्तर के कार्यकर्ता से लेकर विधायक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री तक पार्टी छोड़ गए.
वरिष्ठ पत्रकार पवन देवलिया कहते हैं कि "जीतू पटवारी के लिए ये मौका था खुद को साबित करने का लेकिन जिस तरह से पार्टी में उनकी जिम्मेदारी संभालने के साथ ही भगदड़ मची तो उसने फर्स्ट इम्प्रेशन यही दिया कि जीतू संभाल नहीं पाए. 4 जून को आ रहे नतीजे भी जीतू पटवारी की परफार्मेंस रिपोर्ट का अहम हिस्सा होंगे. अगर कांग्रेस कुछ सीटों पर बढ़त बना पाती है तो जाहिर है क्रेडिट जीतू पटवारी के हिस्से जाएगा और बीजेपी कांग्रेस के बीच अगर 29-0 का स्कोर बनता है जो दावा बीजेपी कर रही है, तो इस हार के ठीकरे के स्वाभाविक जिम्मेदारी भी जीतू पटवारी की ही होगी."
वीडी के लिए जीत क्यों जरुरी
ये लगभग तय है कि लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद जल्द ही प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष से वीडी शर्मा की भूमिका बदल जाने वाली है. हांलाकि बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद वीडी शर्मा ने बतौर अध्यक्ष अपनी परफार्मेंस विधानसभा चुनाव में ही दिखा दी थी. जिसे लेकर पीएम मोदी उनकी पीठ थपथपा कर गए हैं. ये कह कर गए कि दुबले पतले से दिखने वाले वीडी शर्मा ने विधानसभा चुनाव में कमाल कर दिया. वीडी शर्मा की सियासी पारी में अगली भूमिका क्या होगी. 29 सीटों पर बीजेपी की परफार्मेंस इसमें मायने रखेगी.
वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक प्रकाश भटनागर कहते हैं कि "बीजेपी ये दावा कर चुकी है कि इस बार एमपी में 29 सीटों पर कमल खिलेगा. छिंदवाड़ा की सबसे मुश्किल सीट के लिए पार्टी ने एड़ी चोटी का जोर लगाया भी है. वीडी शर्मा की खजुराहो सीट पर जीत सुनिश्चित है लेकिन असल में उनका इम्तेहान इंदौर,खजुराहो छोड़ बाकी 27 सीटों पर है.