ETV Bharat / state

दो बार शपथ लेने वाले मंत्री के 34 सेकेण्ड के वीडियो पर है हंगामा, खुद को बनाया मंत्री नंबर-1 - RAMNIWAS RAWAT VIDEO VIRAL - RAMNIWAS RAWAT VIDEO VIRAL

हाल ही में मध्य प्रदेश के मंत्री बने राम निवास रावत का कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह खुद को गृहमंत्री बताते हुए नजर आ रहे हैं.

RAM NIWAS RAWAT MP HOME MINISTER
राम निवास रावत ने खुद को बताया गृहमंत्री (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 2:16 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 2:42 PM IST

भोपाल: एमपी में पंद्रह मिनिट के भीतर ही दो बार मंत्री पद की शपथ लेने का रिकार्ड बनाने वाले मंत्री राम निवास रावत इस बार अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. उन्हें मंत्री बनने के 13 दिन बाद हाल ही में वन एवं पर्यावरण विभाग की जवाबदारी सौंपी गई है. जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी किया है. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी को आभार जताने जारी किए गए वीडियो में उन्होंने खुद को गृह मंत्री बताया है. मंत्री रामनिवास रावत के 34 सेकेण्ड के 34 सेकेण्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. खास ये भी है कि 34 सेकण्ड का संदेश पढ़ते हुए मंत्री जी एक बार भी पलक नहीं झपकाते. कांग्रेस कह रही है कि मंत्री बनने के 13 दिन बाद वन विभाग का मंत्री बनाया लेकिन बहुत जल्दी में चल रहे मंत्री जी खुद को गृह मंत्री बता रहे हैं.

राम निवास रावत का वीडियो वायरल (ETV Bharat)

गृह विभाग सीएम के पास..रावत ने क्यों कहा खुद को गृह मंत्री
एमपी में 13 दिन पहले मंत्री बने राम निवास रावत इस बार फिर सुर्खियों में है. वजह ये है कि जो गृह विभाग फिलहाल सीएम डॉ मोहन यादव के पास है. राम निवास रावत ने खुद को उस विभाग का मंत्री कह दिया है, ये दावा है कांग्रेस का. कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जारी करके सवाल किया है कि क्या मंत्री जी बहुत जल्दबाजी में है. केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि अपनी मातृ संस्था कांग्रेस को अलविदा कर मात्र पंद्रह मिनिट में दो मर्तबा राज्य मंत्री फिर कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले मंत्री राम निवास रावत को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वन एवं पर्यावरण विभाग का जिम्मा सौपा है. लेकिन लगता है वो बहुत जल्दी मे है. वे पीएम मोदी और सीएम साहब के विकसित समृद्ध भारत के निर्माण में देश के राज्य के गृह मंत्री के रुप में उन्हे सहयोग करने का वचन दे रहे हैं. भाजपा में प्रवेश जरुर ले लिया है किंतु वहां एडजस्ट होने में समय तो लगेगा. असल में 13 दिन पहले मंत्री बने राम निवास रावत को हाल ही में हुए विभाग के बंटवारे में वन एवं पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

Also Read:

कांग्रेस MLA की भीष्म प्रतिज्ञा, बीजेपी राज में बनूंगा मिनिस्टर, गाड़ी ले राजभवन आया और ली शपथ, कौन है ये नेता - ramniwas rawat becomes minister

रावत की कैबिनेट में स्काईलैब लैंडिंग से BJP में बढ़ी नाराजगी, मुखर होने लगे हैं ये सीनियर नेता - Madhya Pradesh Power Politics

कांग्रेस MLA की भीष्म प्रतिज्ञा, बीजेपी राज में बनूंगा मिनिस्टर, गाड़ी ले राजभवन आया और ली शपथ, कौन है ये नेता

34 सेकेण्ड के मंत्री जी के वीडियो में है क्या
मंत्री राम निवास रावत अपने इस वीडियो में कहते हैं, हमारे परम आदरणीय मोदी जी का विकसित भारत का संकल्प समृध्द भारत का संकल्प संजोया है. उस संकल्प को पूरा करने के लिए देश के अंग मद्यप्रदेश राज्य के गृह मंत्री के रुप में रहकर मध्यप्रदेश को समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश बनाने में महती भूमिका निभाऊँगा. मैं विश्वास दिलाता हूं प्रदेश के वनों को संरक्षित करने और पर्यावरण को संरक्षित करने में अपनी महती भूमिका निभाऊंगा.

समर्पण देखें...शब्दों के क्या मायने
बीजेपी प्रवक्ता डॉ हितेष वाजपेयी का कहना है कि श्री राम निवास रावत जी वरिष्ठ नेता और विधायक हैं. अव बे डॉ मोहन यादव जी की टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने अपने वक्तव्य में राष्ट्र की सेवा के लिए यही भावना व्यक्त की है. शब्दों का कुछ इधर उधर हो जाना मायने नहीं रखता अपितु उसका समर्पण ज्यादा महत्वपूर्ण है.

भोपाल: एमपी में पंद्रह मिनिट के भीतर ही दो बार मंत्री पद की शपथ लेने का रिकार्ड बनाने वाले मंत्री राम निवास रावत इस बार अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. उन्हें मंत्री बनने के 13 दिन बाद हाल ही में वन एवं पर्यावरण विभाग की जवाबदारी सौंपी गई है. जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी किया है. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी को आभार जताने जारी किए गए वीडियो में उन्होंने खुद को गृह मंत्री बताया है. मंत्री रामनिवास रावत के 34 सेकेण्ड के 34 सेकेण्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. खास ये भी है कि 34 सेकण्ड का संदेश पढ़ते हुए मंत्री जी एक बार भी पलक नहीं झपकाते. कांग्रेस कह रही है कि मंत्री बनने के 13 दिन बाद वन विभाग का मंत्री बनाया लेकिन बहुत जल्दी में चल रहे मंत्री जी खुद को गृह मंत्री बता रहे हैं.

राम निवास रावत का वीडियो वायरल (ETV Bharat)

गृह विभाग सीएम के पास..रावत ने क्यों कहा खुद को गृह मंत्री
एमपी में 13 दिन पहले मंत्री बने राम निवास रावत इस बार फिर सुर्खियों में है. वजह ये है कि जो गृह विभाग फिलहाल सीएम डॉ मोहन यादव के पास है. राम निवास रावत ने खुद को उस विभाग का मंत्री कह दिया है, ये दावा है कांग्रेस का. कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जारी करके सवाल किया है कि क्या मंत्री जी बहुत जल्दबाजी में है. केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि अपनी मातृ संस्था कांग्रेस को अलविदा कर मात्र पंद्रह मिनिट में दो मर्तबा राज्य मंत्री फिर कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले मंत्री राम निवास रावत को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वन एवं पर्यावरण विभाग का जिम्मा सौपा है. लेकिन लगता है वो बहुत जल्दी मे है. वे पीएम मोदी और सीएम साहब के विकसित समृद्ध भारत के निर्माण में देश के राज्य के गृह मंत्री के रुप में उन्हे सहयोग करने का वचन दे रहे हैं. भाजपा में प्रवेश जरुर ले लिया है किंतु वहां एडजस्ट होने में समय तो लगेगा. असल में 13 दिन पहले मंत्री बने राम निवास रावत को हाल ही में हुए विभाग के बंटवारे में वन एवं पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

Also Read:

कांग्रेस MLA की भीष्म प्रतिज्ञा, बीजेपी राज में बनूंगा मिनिस्टर, गाड़ी ले राजभवन आया और ली शपथ, कौन है ये नेता - ramniwas rawat becomes minister

रावत की कैबिनेट में स्काईलैब लैंडिंग से BJP में बढ़ी नाराजगी, मुखर होने लगे हैं ये सीनियर नेता - Madhya Pradesh Power Politics

कांग्रेस MLA की भीष्म प्रतिज्ञा, बीजेपी राज में बनूंगा मिनिस्टर, गाड़ी ले राजभवन आया और ली शपथ, कौन है ये नेता

34 सेकेण्ड के मंत्री जी के वीडियो में है क्या
मंत्री राम निवास रावत अपने इस वीडियो में कहते हैं, हमारे परम आदरणीय मोदी जी का विकसित भारत का संकल्प समृध्द भारत का संकल्प संजोया है. उस संकल्प को पूरा करने के लिए देश के अंग मद्यप्रदेश राज्य के गृह मंत्री के रुप में रहकर मध्यप्रदेश को समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश बनाने में महती भूमिका निभाऊँगा. मैं विश्वास दिलाता हूं प्रदेश के वनों को संरक्षित करने और पर्यावरण को संरक्षित करने में अपनी महती भूमिका निभाऊंगा.

समर्पण देखें...शब्दों के क्या मायने
बीजेपी प्रवक्ता डॉ हितेष वाजपेयी का कहना है कि श्री राम निवास रावत जी वरिष्ठ नेता और विधायक हैं. अव बे डॉ मोहन यादव जी की टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने अपने वक्तव्य में राष्ट्र की सेवा के लिए यही भावना व्यक्त की है. शब्दों का कुछ इधर उधर हो जाना मायने नहीं रखता अपितु उसका समर्पण ज्यादा महत्वपूर्ण है.

Last Updated : Jul 22, 2024, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.