ETV Bharat / state

नवरात्रि में ऐसा व्रत नहीं देखा-सुना होगा! चौराहे पर पूर्व मंत्री का 25 घंटे उपवास

मध्यप्रदेश में बेटियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का उपवास.

Bhopal PC Sharma Fasting
महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में पीसी शर्मा का उपवास (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 9, 2024, 6:14 PM IST

भोपाल। नवरात्र में यूं तो सभी देवी भक्त उपवास पर हैं. लेकिन कांग्रेस के पूर्व मंत्री के उपवास की वजह दूसरी है. उपवास भी 25 घंटे का है. राजधानी के रोशनपुरा चौराहे पर कांग्रेस नेता पीसी शर्मा उपवास पर बैठे हैं. मध्यप्रदेश में बच्चियों और महिलाओं के साथ बढ़े दुराचार के मामलों के बाद कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा इस मांग के साथ उपवास पर बैठे हैं कि मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था और सख्त हो. दुराचार करने वालों को फांसी की सजा दी जाए और उनका वीडियो वायरल किया जाए.

सरकार को जगाने के लिए किया उपवास

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का कहना है "नवरात्र में एक तरफ कन्या पूजन हो रहा है तो दूसरी तरफ मासूम बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. प्रदेश में बेटियां सुरक्षित रहें, इस मांग के साथ 25 घंटे का उपवास कर रहे हैं." नवरात्र की सप्तमी से उन्होंने ये उपवास शुरू किया है. पूर्व मंत्री के शब्दों में ये उपवास सरकार को जगाने के लिए है ताकि मध्यप्रदेश में बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओ पर सरकार सख्ती से लगाम लगाए. पीसी शर्मा ने कहा कि दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा उपवास पर (ETV BHARAT)
Bhopal PC Sharma Fasting
भोपाल में चौराहे पर पूर्व मंत्री का 25 घंटे उपवास (ETV BHARAT)

ALSO READ :

अपनी ही बेटी की फ्रेंड से टीचर ने की छेड़खानी, पीड़िता की मां ने लगाया आरोप

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म, आरोपी परिवार का ही सदस्य

पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह भी उपवास में शामिल

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मांग की है "दुष्कर्म के दोषियों के लिए फांसी की सजा काफी नहीं है. सजा के साथ इसका वीडियो बनाकर वायरल करना चाहिए. वह इस संबंध में पीएम मोदी, राज्यपाल समेत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखेंगे." वहीं, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह भी इस उपवास में शामिल हुए. उन्होंने कहा "सरकार को बहन-बेटियों की इज्जत की परवाह नहीं है. कर्जा लेकर सरकार घी पी रही है. लेकिन बेटियां और महिलाएं सड़क पर सुरक्षित नहीं हैं." इस मामले में बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा "ये उपवास केवल सियासी है. सरकार बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है."

भोपाल। नवरात्र में यूं तो सभी देवी भक्त उपवास पर हैं. लेकिन कांग्रेस के पूर्व मंत्री के उपवास की वजह दूसरी है. उपवास भी 25 घंटे का है. राजधानी के रोशनपुरा चौराहे पर कांग्रेस नेता पीसी शर्मा उपवास पर बैठे हैं. मध्यप्रदेश में बच्चियों और महिलाओं के साथ बढ़े दुराचार के मामलों के बाद कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा इस मांग के साथ उपवास पर बैठे हैं कि मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था और सख्त हो. दुराचार करने वालों को फांसी की सजा दी जाए और उनका वीडियो वायरल किया जाए.

सरकार को जगाने के लिए किया उपवास

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का कहना है "नवरात्र में एक तरफ कन्या पूजन हो रहा है तो दूसरी तरफ मासूम बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. प्रदेश में बेटियां सुरक्षित रहें, इस मांग के साथ 25 घंटे का उपवास कर रहे हैं." नवरात्र की सप्तमी से उन्होंने ये उपवास शुरू किया है. पूर्व मंत्री के शब्दों में ये उपवास सरकार को जगाने के लिए है ताकि मध्यप्रदेश में बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओ पर सरकार सख्ती से लगाम लगाए. पीसी शर्मा ने कहा कि दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा उपवास पर (ETV BHARAT)
Bhopal PC Sharma Fasting
भोपाल में चौराहे पर पूर्व मंत्री का 25 घंटे उपवास (ETV BHARAT)

ALSO READ :

अपनी ही बेटी की फ्रेंड से टीचर ने की छेड़खानी, पीड़िता की मां ने लगाया आरोप

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म, आरोपी परिवार का ही सदस्य

पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह भी उपवास में शामिल

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मांग की है "दुष्कर्म के दोषियों के लिए फांसी की सजा काफी नहीं है. सजा के साथ इसका वीडियो बनाकर वायरल करना चाहिए. वह इस संबंध में पीएम मोदी, राज्यपाल समेत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखेंगे." वहीं, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह भी इस उपवास में शामिल हुए. उन्होंने कहा "सरकार को बहन-बेटियों की इज्जत की परवाह नहीं है. कर्जा लेकर सरकार घी पी रही है. लेकिन बेटियां और महिलाएं सड़क पर सुरक्षित नहीं हैं." इस मामले में बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा "ये उपवास केवल सियासी है. सरकार बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.