ETV Bharat / state

एमपी में कई IAS अधिकारियों के तबादले, हरदा और छिंदवाड़ा को मिले नए कलेक्टर - MP IAS transfers

MP IAS Transfers: मध्यप्रदेश शासन ने एक बार फिर कई आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है.हरदा और छिंदवाड़ा जिले में नए कलेक्टर बनाए गए हैं.

MP IAS transfers
एमपी में कई IAS अधिकारियों का तबादला
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 10:11 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश शासन ने गुरुवार को एक बार फिर कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं तो कुछ के विभाग बदले गए हैं. आदित्य सिंह को हरदा का नया कलेक्टर बनाया गया है. हाल ही में हरदा में हुए ब्लास्ट के बाद कलेक्टर ऋषि गर्ग को हटा दिया गया था. शीलेंद्र सिंह को मनोज पुष्प की जगह छिंदवाड़ा का नया कलेक्टर बनाया गया है.

हरदा विस्फोट के बाद बदले अधिकारी

हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में 11 लोगों की जान गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस हादसे के एक दिन बाद मध्य प्रदेश की सरकार ने हरदा के पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन का ट्रांसफर कर दिया था. हरदा के एसपी संजीव कंचन को राज्य पुलिस मुख्यालय में भेजा गया है. हादसे की जांच के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग को भी हटा दिया गया था. अब आदित्य सिंह को हरदा का नया कलेक्टर बनाया गया है.

छिंदवाड़ा कलेक्टर का तबादला

मध्य प्रदेश सरकार ने छिंदवाड़ा कलेक्टर मनोज पुष्प का भी तबादला करते हुए यहां शीलेंद्र सिंह को नया कलेक्टर नियुक्त किया है.
2010 बैच के आईएएस अधिकारी शीलेन्द्र सिंह अभी सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में अपर सचिव थे. उन्हें अब छिन्दवाड़ा कलेक्टर बनाया गया है. 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छिन्दवाड़ा कलेक्टर मनोज पुष्प को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले ही छिंदवाड़ा में मनोज पुष्प को कलेक्टर बनाया गया था.

कई आईएएस के बदले विभाग

मध्यप्रदेश शासन ने आईएएस शोभित जैन, विवेक पोरवाल, संदीप यादव, सोनाली पोंछे के विभागों में फेरबदल किया है. शोभित जैन को खाद्य विभाग में सचिव बनाया गया है. राजस्व आयुक्त विवेक पोरवाल को भी पदोन्नति मिली है.

ये भी पढ़ें:

शिवराज सरकार के अधिकारियों के तबादले

मोहन सरकार में शिवराज सरकार के कार्यकाल के अधिकारियों के तबादले होना शुरू हो गए हैं. माना जा रहा है कि मोहन यादव अपने भरोसेमंद अधिकारियों को अहम पदों पर ला रहे हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश शासन ने गुरुवार को एक बार फिर कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं तो कुछ के विभाग बदले गए हैं. आदित्य सिंह को हरदा का नया कलेक्टर बनाया गया है. हाल ही में हरदा में हुए ब्लास्ट के बाद कलेक्टर ऋषि गर्ग को हटा दिया गया था. शीलेंद्र सिंह को मनोज पुष्प की जगह छिंदवाड़ा का नया कलेक्टर बनाया गया है.

हरदा विस्फोट के बाद बदले अधिकारी

हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में 11 लोगों की जान गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस हादसे के एक दिन बाद मध्य प्रदेश की सरकार ने हरदा के पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन का ट्रांसफर कर दिया था. हरदा के एसपी संजीव कंचन को राज्य पुलिस मुख्यालय में भेजा गया है. हादसे की जांच के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग को भी हटा दिया गया था. अब आदित्य सिंह को हरदा का नया कलेक्टर बनाया गया है.

छिंदवाड़ा कलेक्टर का तबादला

मध्य प्रदेश सरकार ने छिंदवाड़ा कलेक्टर मनोज पुष्प का भी तबादला करते हुए यहां शीलेंद्र सिंह को नया कलेक्टर नियुक्त किया है.
2010 बैच के आईएएस अधिकारी शीलेन्द्र सिंह अभी सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में अपर सचिव थे. उन्हें अब छिन्दवाड़ा कलेक्टर बनाया गया है. 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छिन्दवाड़ा कलेक्टर मनोज पुष्प को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले ही छिंदवाड़ा में मनोज पुष्प को कलेक्टर बनाया गया था.

कई आईएएस के बदले विभाग

मध्यप्रदेश शासन ने आईएएस शोभित जैन, विवेक पोरवाल, संदीप यादव, सोनाली पोंछे के विभागों में फेरबदल किया है. शोभित जैन को खाद्य विभाग में सचिव बनाया गया है. राजस्व आयुक्त विवेक पोरवाल को भी पदोन्नति मिली है.

ये भी पढ़ें:

शिवराज सरकार के अधिकारियों के तबादले

मोहन सरकार में शिवराज सरकार के कार्यकाल के अधिकारियों के तबादले होना शुरू हो गए हैं. माना जा रहा है कि मोहन यादव अपने भरोसेमंद अधिकारियों को अहम पदों पर ला रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.