भोपाल। राज्य सरकार ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के पहले गुरुवार देर रात लोक प्रशासनिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के थोक बंद तबादले किए हैं. आदिवासी विकास विभाग में अपर आयुक्त सतेंद्र सिंह को गुना जिले का कलेक्टर बनाया है. वहीं, राजस्व मंडल में सचिव सुरेश कुमार को पन्ना जिले का कलेक्टर बनाया गया है. तरुण भटनागर शहडोल और चंद्रशेखर शुक्ला को सिंगरौली कलेक्टर बनाया गया है. जबकि योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में सचिव बीएस जामोद को शहडोल संभाग का कमिश्नर बनाया गया है.
37 आईएएस अधिकारी इधर से उधर
देर रात जारी की गई सूची में 37 आईएएस अधिकारी, 16 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के अलावा 2023 बैच के आईएएस अधिकारियों को ट्रेनिंग के बाद सहायक कलेक्टर के रूप में अलग-अलग जिलों में भेजा गया है.
Also Read MP में हुई प्रशासनिक सर्जरी, जबलपुर और नरसिंहपुर जिले के कलेक्टर बदले, और होंगे तबादले |
इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
- राज भवन में प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला को महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया.
- मध्य प्रदेश राज्य योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश चंद्र गुप्ता को राज्यपाल का मुख्य सचिव बनाया गया.
- राजस्व आयुक्त विवेक पोरवाल को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया
- मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विभाग में सचिव नवनीत मोहन कोठारी को एमएसएमई विभाग में सचिव बनाया गया
- सूक्ष्म लघु एवं मध्यम विभाग में सचिव पी नरहरि को पीएचई विभाग का सचिव बनाया गया.
- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में सचिव धनंजय सिंह भदोरिया को कृषि विपणन बोर्ड में प्रबंध संचालक बनाया गया.
- सचिन माल सिंह भयडिया को प्रबंध संचालक खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड बनाया गया.
- योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की प्रमुख सचिव शिल्पा गुप्ता को आयुक्त लोक शिक्षण बनाया गया.
- कलेक्टर शहडोल वंदना वैध को अपरायुक्त आदिवासी विकास विभाग बनाया गया.
- लोक शिक्षण आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव को राजस्व आयुक्त बनाया गया.
- अपर सचिव शशि भूषण सिंह को उद्यान की एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का संचालक बनाया गया
- राजस्व विभाग में अपर आयुक्त छोटे सिंह को सचिव राजस्व मंडल ग्वालियर बनाया गया.