भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के काफिले के लिए एक्सपर्ट ड्राइवरों की खोज की जा रही है. मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल वाहनों के लिए हमेशा ऐसे ड्राइवरों को सिलेक्ट किया जाता है, जिनके हाथ गाड़ियों पर बेहद सधे हुए होते हैं. फिलहाल मुख्यमंत्री के सुरक्षा काफिले में ऐसे ड्राइवरों की कमी हो गई है. इसको देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने एक्सपर्ट ड्राइवरों की प्रदेश भर में तलाश शुरू कर दी है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर एक्सपर्ट ड्राइवरों की डिटेल भेजने के आदेश दिए हैं.
सीएम मुख्यालय को चाहिए 10 ड्राइवर
मुख्यमंत्री की सुरक्षा विंग में स्पेशल ब्रांच संवर्ग के 10 ड्राइवरों के पद खाली हैं. इसके अलावा प्रधान आरक्षक ट्रेड और आरक्षक ट्रेड के 5 अन्य पद भी भरे जाने हैं. इन सभी पदों पर प्रतिनियुक्ति पर पुलिस जवानों को पदस्थ किया जाएगा. इनमें सबसे ज्यादा सतर्कता ड्राइवरों को लेकर बरती जाती है, क्योंकि इन ड्राइवरों को मुख्यमंत्री सिक्योरिटी में लगने वाली गाड़ियों में जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इन गाड़ियों में हमेशा व्हीव्हीआईपी और उनके स्टॉफ के लोग ही होते हैं. मुख्यमंत्री के मिनट टू मिनट कार्यक्रम को देखते हुए काफिला हमेशा तेज रफ्तार में चलता है.
- मोहन यादव की पुलिस को 'सेहत' की सौगात, MP का पहला पुलिस अस्पताल लान्च
- मध्य प्रदेश के पुलिसवाले मोहन सरकार के इस फैसले से चौंके, लाखों नहीं करोड़ों की होगी बारिश
ड्राइवरों के लिए क्राइटेरिया किया गया तय
मुख्यमंत्री की सुरक्षा विंग में एक्सपर्ट ड्राइवर की तलाश के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री सुरक्षा में विशेष संवर्ग के 10 ड्राइवरों के पद खाली हैं. जिसकी पूर्ति प्रतिनियुक्ति से की जानी है. इसके लिए ऐसे ड्राइवरों की जानकारी मंगाई गई है, जिनकी उम्र 45 साल और उससे कम हो. संबंधित ड्राइवर को डीएंडएम कोर्स किया होना चाहिए. वाहन चलाने का लंबा अनुभव हो और उसे पहले किसी बड़ी सजा से दंडित न किया या हो. सीएम सिक्योरिटी में पदस्थ करने के पहले ड्राइवर का वाहन चलाने का टेस्ट भी लिया जाएगा.