भोपाल: हरियाणा के चुनाव नतीजे आने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भविष्यवाणी कर दी थी कि हरियाणा में चुनाव नतीजे क्या रहेंगे. उन्होंने आज कहा कि जब वे हरियाणा गए थे, मैंने कहा था कि राहुल गांधी यहां तीसरी बार फेल होंगे. मैने बताया था कि वहां कांग्रेस के नेता उनके नेतृत्व को पसंद नहीं करते. ये बात जनता जानती है. मैंने तभी कहा था कि हरियाणा में बीजेपी का कमल फिर खिलेगा. मोहन यादव ने कहा मैंने पहले ही बता दिया था कि ये चुनाव कांग्रेस का नहीं राहुल गांधी के फेल होने का था.'
ये राहुल गांधी के फेल होने का चुनाव था
एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि 'असल में ये चुनाव कांग्रेस का नहीं था, बल्कि राहुल गांधी के फेल होने का चुनाव था. यादव ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि निश्चित रुप से बीजेपी की सरकार ने जो दस साल में काम किया है. पीएम मोदी की जो कार्यपद्धति का असर पड़ा है. यही कारण है कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. मोहन यादव ने कहा कि मैंने खुद भी वहां का दौरा किया था. मैंने पहले भी कहा था कि असल में ये चुनाव कांग्रेस का नहीं था, बल्कि राहुल गांधी के फेल होने का था. भाजपा ने विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाया है. हम सब मिलकर विकास की बात करते हैं. जनता भी विकास की बात को ही पसंद करती है और इसलिए आज भाजपा का कमल फिर खिलने जा रहा है.'
बीजेपी की सरकार के दस साल के काम का नतीजा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमें उम्मीद थी की निश्चित रूप से भाजपा की सरकार ने जो 10 सालों में काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यपद्धति का असर पड़ा है. यही कारण है कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है. यादव ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई दी है.
यहां पढ़ें... मोहन शिवराज साथ साथ, भैरुंदा में जोड़ी करेगी कमाल, देंगे करोड़ों की सौगात मोहन यादव दिल्ली बुलाए गए, अमित शाह के साथ मीटिंग में लेंगे बड़ा फैसला |
हरियाणा में सीएम मोहन यादव ने किया था रोड शो
मोहन यादव ने हरियाणा में झज्जर जिले के मातनहेल और भिवानी जिले के तोशाम विधानसभा में रोड शो और सभाएं करके बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार किया था. झज्जर में बीजेपी प्रत्याशी कप्तान बिरधाना और तोशाम में पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत बंशीलाल की पोती श्रुति चौधरी के पक्ष में मोहन यादव ने प्रचार किया था.