भोपाल: मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को विधानसभावार रोडमैप तैयार कर भेजने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक जल्द से जल्द विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर सरकार को भेजेंगे. इस पर सरकार गंभीरता से काम कर रही है. मुख्यमंत्री निवास से इंदौर और नर्मदापुरम संभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कलेक्टर विधानसभवार समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि स्थानीय-अधिकारियों के साथ जनजातीय क्षेत्रों में रात्रि विश्राम करें.
हर विधानसभा का बनाएं रोडमैप
मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन के अलावा तमाम अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि "क्षेत्र के विकास के लिए विधायक चाहें तो कोई नवाचार भी कर सकते हैं. ऐसी गतिविधियों को अमल में लाएं, जिससे जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो. अब सभी अपर मुख्य सचिव जिलेवार समीक्षा बैठक करेंगे. इससे सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र की प्रमुख मांगों को उनके सामने रखने का भरपूर मौका मिलेगा. कलेक्टर भी जिले के सभी विधायकों से चर्चा करें और उनके विधानसभा क्षेत्र का विजन डॉक्यूमेंट बनाने में सहयोग करें."
- मध्य प्रदेश बजट 2025 की तैयारियां तेज, फाइनेंस डिपार्टमेंट ने सभी विभागों से मांगा काम का ब्यौरा
- 'जैविक खाद के मामले में मध्य प्रदेश को बनाना है देश का मॉडल राज्य', मोहन यादव ने दिए निर्देश
योजना के लिए महाराष्ट्र सरकार से करेंगे चर्चा
बैठक में खंडवा जिले की ताप्ती चिल्लूर वृहद सिंचाई परियोजना को लेकर मंत्री विजय शाह ने मुख्यमंत्री से इसे जल्द मंजूरी दिए जाने का आग्रह किया. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द से जल्द इसका काम शुरू किया जाएगा. जरूरी हुआ तो वे खुद महाराष्ट्र सरकार से परियोजना को लेकर चर्चा करेंगे. यह परियोजना करीबन 26 हजार 279 करोड़ की है. बैठक में मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन के अधूरे कामों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 जनवरी तक पूरे प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कामों की वे खुद समीक्षा करेंगे.