ETV Bharat / state

रानी कमलापति का अपमान नहीं सहेगा भोपाल, सांसद ने की आरोपी पर रासुका लगाने की मांग - Bhopal Ranikamlapati Controversy - BHOPAL RANIKAMLAPATI CONTROVERSY

भोपाल में रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने अश्लील डांस कर वीडियो बनाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक संदेही युवक को पकड़ा है और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं भोपाल सांसद ने आरोपी युवक के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा है.

BHOPAL RANIKAMLAPATI CONTROVERSY
रानी कमलापति के अपमान का मामला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 4:37 PM IST

भोपाल : राजधानी भोपाल में रानी कमलापति के सामने अश्लील डांस करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. वायरल वीडियो पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भारतीय जनता पार्टी के भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने आरोपी पर एनएसए की कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा, '' भोपाल में राजा भोज और रानी कमलापति का गौरवशाली इतिहास रहा है. यह कृत्य पूरे समाज और राष्ट्र का अपमान है उनकी प्रतिमा के सामने इस तरह की हरकत को बिल्कुल भी नजरअंदाज और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.''

सांसद ने की आरोपी पर रासुका लगाने की मांग (Etv Bharat)

आरोपी पर रासुका लगाने की मांग

भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने सोमवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस कमिश्नर कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने वीडियो बनाने वाले युवक के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाने की मांग की, जिससे आगे चलकर दोबारा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके.

Read more -

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से फर्जी विजिलेंस अफसर पकड़ाया, धौंस दिखाकर मंगाया नाश्ता और खाना

पुलिस कमिश्नर ने कही ये बात

इस पूरे मामले को लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा, '' संहेदी युवक से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल यह वीडियो उसके द्वारा बनाया गया है या नहीं इस बात की जांच चल रही है. जांच पूरी होने तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता. क्योंकि युवक इस मामले से इनकार कर रहा है, लेकिन जल्द ही तकनीकी सहायता से युवक की सही पहचान की जाएगी. इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.''

भोपाल : राजधानी भोपाल में रानी कमलापति के सामने अश्लील डांस करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. वायरल वीडियो पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भारतीय जनता पार्टी के भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने आरोपी पर एनएसए की कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा, '' भोपाल में राजा भोज और रानी कमलापति का गौरवशाली इतिहास रहा है. यह कृत्य पूरे समाज और राष्ट्र का अपमान है उनकी प्रतिमा के सामने इस तरह की हरकत को बिल्कुल भी नजरअंदाज और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.''

सांसद ने की आरोपी पर रासुका लगाने की मांग (Etv Bharat)

आरोपी पर रासुका लगाने की मांग

भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने सोमवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस कमिश्नर कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने वीडियो बनाने वाले युवक के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाने की मांग की, जिससे आगे चलकर दोबारा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके.

Read more -

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से फर्जी विजिलेंस अफसर पकड़ाया, धौंस दिखाकर मंगाया नाश्ता और खाना

पुलिस कमिश्नर ने कही ये बात

इस पूरे मामले को लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा, '' संहेदी युवक से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल यह वीडियो उसके द्वारा बनाया गया है या नहीं इस बात की जांच चल रही है. जांच पूरी होने तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता. क्योंकि युवक इस मामले से इनकार कर रहा है, लेकिन जल्द ही तकनीकी सहायता से युवक की सही पहचान की जाएगी. इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.