भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली मनीषा आनंद ने मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन 2024 सीजन-5 को जीतकर अपने नाम कर लिया है. इस स्पर्धा का आयोजन महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ था. 50 से ज्यादा प्रतिभागियों में मनीषा ने यह खिताब जीता है. इससे पहले मनीषा 2023 में मिसेज सेंट्रल इंडिया का खिताब अपने नाम कर चुकीं हैं. भोपाल से मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन का खिताब जीतने वाली मनीषा दूसरी महिला हैं. इनसे पहले साल 2023 में अपेक्षा डबराल यह खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.
2023 में शुरू की मॉडलिंग
मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन 2024 सीजन-5 का खिताब जीतने के बाद पहली बार मनीषा भोपाल पहुंची. उन्होंने शुक्रवार को भोपाल के आदित्य रेजीडेंसी होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि व पिछले 20 सालों से करियर काउंसलर के तौर पर काम कर रही है. साल 2023 में अपेक्षा से मिलने के बाद मैने मॉडलिंग शुरू की. इस दौरान मैने कड़ी मेहनत की और लगन के साथ अपने कैरियर के लिए काम किया. इसी दौरान अपेक्षा ने मुझे मिसेज इंडिया में भाग लेने के मॉटिवेट किया था. इसके बाद में मेने प्रतियोगिता में प्रति भाग किया और मैं ट्रॉफी भी जीती.
गोल्ड कैटेगरी में प्रथम स्थान किया हासिल किया
मनीषा ने प्रेस वर्ता के दौरान बात करते हुए बताया कि मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन 2024 सीजन-5 में 50 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुईं थी. वहीं प्रतियोगिता के गोल्ड कैटेगरी में 35-50 वर्ष की महिलाओं ने भाग लिया था. इसमें एनआरआई के साथ देश भर से 55 महिलाएं शामिल हुई थीं. गोल्ड कैटेगरी में मैने प्रथम स्थान हासिल किया.